लॉन्च से पहले सामने आया Nothing Headphone 1 का डिजाइन, AirPods Max से है मिलता-जुलता
Nothing Headphone 1, 1 जुलाई को Phone 3 के साथ लॉन्च होगा। फिलहाल लॉन्च से पहले एक लीक वीडियो में इस डिवाइस का डिजाइन नजर आया है। इसमें Nothing का सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन है। Nothing Headphone 1 का डिजाइन Apple के AirPods Max से थोड़ा मिलता-जुलता है।
Nothing Headphone 1 एक लीक वीडियो में नजर आया है। Photo- YouTube/TechAvid
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Headphone 1 को 1 जुलाई को Phone 3 के साथ लॉन्च किया जाएगा। अब लॉन्च से कुछ दिनों पहले, ऑनलाइन लीक वीडियो में इसके ओवर-ईयर हेडफोन्स का डिजाइन नजर आया है। इसमें Nothing का सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन है और ये ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन्स में दिखाई दिया है। Nothing Headphone 1 का डिजाइन Apple के AirPods Max से थोड़ा मिलता-जुलता है। ऐसा माना जा रहा है कि Nothing के अपकमिंग हेडफोन्स 3.5mm ऑडियो इनपुट सपोर्ट करेंगे।
लीक में दिखा Nothing Headphone 1 का डिजाइन
Reddit यूजर्स ने अनअनाउंस्ड Nothing Headphone 1 को दिखाते हुए कुछ वीडियो और फोटो पोस्ट किए हैं, जिसे कथित तौर पर नथिंग स्टोर के अंदर कुछ व्यक्तियों के पास देखा गया है। लीक में डिस्टिंक्टिव ट्रांसल्यूसेंट डिजाइन की पुष्टि हुई है, जो पिछले लीक्स से मेल खाता है। हेडसेट में AirPods Max जैसा केस है, जिसमें Nothing का ट्रांसपेरेंट एस्थेटिक मिक्स है। खास बात ये है कि ईयरकप्स में रेक्टेंगुलर बेस और ऊपर ओवल-शेप्ड एलिमेंट है। ऐसा लग रहा है कि हेडफोन्स में USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक भी है।
Nothing के अपकमिंग हेडफोन्स में एक ईयरकप पर दो फिजिकल बटन भी दिख रहे हैं, जो म्यूजिक प्लेबैक और वॉल्यूम कंट्रोल के लिए हो सकते हैं। पहली नजर में, ईयरकप्स का डिजाइन कैसेट टेप्स जैसा लगता है। लीक वीडियो में हेडफोन्स ब्लैक और सिल्वर कलर में दिखाई दिए हैं। हेडफोन्स में शायद फोल्डेबल डिजाइन नहीं है, लेकिन एडजस्टेबल हेडबैंड दिख रहा है।
Nothing Headphone 1, 1 जुलाई को ब्रांड के Phone 3 के साथ अनवील होगा। हेडफोन्स की कीमत US में $309 (लगभग 26,700 रुपये) बताई गई है। UK और चुनिंदा यूरोपियन देशों में ये क्रमश: £299 (लगभग 34,700 रुपये) और €299 (लगभग 29,700 रुपये) में डेब्यू कर सकते हैं।
पिछले लीक्स में ईयरकप पर 'Sound by KEF' ब्रांडिंग दिखी थी, जो Nothing की ब्रिटिश ऑडियो कंपनी KEF के साथ पार्टनरशिप को दर्शाता है, ताकि हेडफोन्स का साउंड ऑप्टिमाइज हो। Nothing Headphone 1 को लेकर चर्चा है कि इसमें 520mAh बैटरी होगी, जो 5W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।