Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Ear और Ear (a) को लेकर हुआ एलान; एक नहीं, दो ऑडियो डिवाइस ला रहा है नथिंग

    Nothing अपने ग्राहकों के लिए 18 अप्रैल को एक नहीं बल्कि दो प्रोडक्ट ला रहा है। जी हां कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि बहुत जल्द ग्राहकों के लिए नए ऑडियो डिवाइस लाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नए डिवाइस के नाम से भी पर्दा हट चुका है। नथिंग के दो नए ऑडियो डिवाइस Nothing Ear और Ear (a) नाम से आ रहे हैं।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 07 Apr 2024 08:46 AM (IST)
    Hero Image
    Nothing Ear और Nothing Ear (a) को लेकर हुआ एलान, 18 अप्रैल को होंगे लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग के नए प्रोडक्ट को लेकर कुछ समय से मार्केट में चर्चा जोरों-शोरों पर है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 18 अप्रैल को ऑडियो डिवाइस ला रही है यह पहले ही ऑफिशियल हो चुका है।

    हालांकि, कंपनी ने एक नया अपडेट जारी कर एक नहीं, बल्कि दो ऑडियो डिवाइस लाए जाने की जानकारी दी है।

    Nothing Ear और Nothing Ear (a) की होगी एंट्री

    कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से नए प्रोडक्ट को लेकर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के मुताबिक कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बताई गई तारीख पर Nothing Ear और Nothing Ear (a) को पेश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का कहना है कि ग्राहकों के लिए नथिंग की ओर पहला ऑडियो डिवाइस साल 2021 में लाया गया था। इसके बाद एक लंबे टाइम गैप के बाद कंपनी नए ऑडियो डिवाइस ला रही है।

    इस साल आने वाले दोनों ही ऑडियो डिवाइस को कंपनी 3 साल के इनोवेशन और बेहतर डिजाइन के साथ ला रही है।

    कंपनी का कहना है कि नथिंग डिवाइस प्रीमियम होंगे। हालांकि, यहां प्रीमियम का मतलब हाई मार्केट प्राइस से नहीं, बल्कि यूजर के बेहतर एक्सपीरियंस से होगा। यूजर्स के लिए यूनीक एक्सपीरियंस के साथ नए डिवाइस इसी महीने लाए जा रहे हैं।

    ये भी पढ़ेंः Phone (2a) के बाद नथिंग ला रहा Nothing Ear (3)?, कंपनी ने किया लॉन्च डेट का एलान

    Nothing Ear (2) के सक्सेसर के रूप में होगी एंट्री

    दरअसल, कंपनी की ओर से किसी तरह की जानकारी सामने आने से पहले माना जा रहा था कि Nothing Ear (2) के बाद Nothing Ear (3) के रूप में सक्सेसर प्रोडक्ट लाएगी।

    हालांकि, अब यह साफ हो चुका है कि Nothing Ear (2) के सक्सेसर के रूप में Ear और Ear (a) को एंट्री मिल रही है। बता दें, Nothing Ear (2) को कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए बीते साल मार्च 2023 में लॉन्च किया था।