Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द लॉन्च होगा Nothing Ear 3, कंपनी ने जारी किया टीजर; दिखी झलक

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    Nothing ने अपने अपकमिंग ट्रली वायरलेस ईय़रबड्स Nothing Ear 3 का टीजर शेयर किया है। Carl Pei की UK-बेस्ड कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी झलक दिखाई जिससे डिजाइन का थोड़ा हिस्सा सामने आया। ये Ear 2 का सक्सेसर हो सकता है जिसे मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने अभी लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है लेकिन आने वाले दिनों में और डिटेल्स मिलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Nothing Ear 3 के लिए टीजर जारी किया गया है। Photo- Nothing Ear 2.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Ear 3, कंपनी का अपकमिंग ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट, शुक्रवार को टीज किया गया। Carl Pei की UK-बेस्ड टेक फर्म ने X (पहले Twitter) पर Nothing Ear 3 का एक हिस्सा दिखाया। कंपनी ने अभी वायरलेस हेडसेट की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन आने वाले दिनों या हफ्तों में और डिटेल्स सामने आ सकती हैं। ये मार्च 2023 में लॉन्च हुए Nothing Ear 2 का सक्सेसर होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Ear 3 की दिखाई गई झलक

    कंपनी आमतौर पर नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च से कुछ दिन (या हफ्ते) पहले टीज करना शुरू कर देती है और अपकमिंग Nothing Ear 3 भी इससे अलग नहीं है। शुक्रवार को Nothing ने X पर अपकमिंग TWS हेडसेट की एक इमेज शेयर की, जिसमें स्टेम या केस का हिस्सा दिख रहा है।

    कंपनी ने एक कम्युनिटी पोस्ट में बताया कि यूजर फीडबैक ने ये हाइलाइट किया कि Ear 1 और Ear 2 के साथ इस्तेमाल किए गए सिंपल न्यूमेरिकल नेमिंग कन्वेंशन पर वापस लौटना जरूरी है। Ear 1 जुलाई 2021 और Ear 2 मार्च 2023 में लॉन्च हुए थे। खास बात यह है कि अप्रैल 2024 में Nothing Ear और Nothing Ear A इंडिया में पेश किए गए थे।

    कंपनी के एक पिछले X पोस्ट में अपकमिंग प्रोडक्ट का एक हिस्सा 'Materially different' कैप्शन के साथ टीज़ किया गया था। फिलहाल इसका मतलब साफ नहीं है, लेकिन ये शायद ईयरफोन्स के लिए किसी नए मटेरियल को दर्शाता हो। ध्यान देने वाली बात ये है कि Ear 2 के चार्जिंग केस और ईयरबड्स दोनों पॉलीकार्बोनेट (PC) मटेरियल से बने थे।

    इस बीच, एक पुराने रिपोर्ट के मुताबिक Nothing Ear 3, Ear 2 Earbuds की तुलना में काफी बेहतर अपग्रेड्स के साथ आ सकता है। Nothing Ear 2 में 11.6mm कस्टम ड्राइवर्स, AI-पावर्ड माइक और 40dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन की सुविधा मिलती है। चार्जिंग केस के साथ ये 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं। भारत में इनकी कीमत 9,999 रुपये है और ये ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें: Samsung के ये दो नए टैबलेट हुए लॉन्च, मिलेंगे ढेरों AI फीचर्स; जानें कीमत

    comedy show banner
    comedy show banner