Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMF Phone 2 Pro की भारत में इस दिन होगी धमाकेदार एंट्री! लॉन्च से पहले जानें फीचर्स

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 04:22 PM (IST)

    CMF Phone 2 Pro भारत में 28 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है। फोन के साथ ही कंपनी Earbuds भी लॉन्च करने वाली है। ये सभी चार प्रोडक्ट्स एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। नए CMF Phone 2 Pro में CMF Phone 1 के जैसा डिजाइन देखने को मिल सकता है। हालांकि इस बार इसकी कीमत पिछले मॉडल से बढ़ सकती है।

    Hero Image
    CMF Phone 2 Pro भारत में 28 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार को नथिंग ने अपने सब-ब्रांड CMF लाइनअप के तहत चार नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च की घोषणा कर दी है, जिसमें Phone 2 Pro भी शामिल है। यह लॉन्च 28 अप्रैल को होने जा रहा है और सभी चार प्रोडक्ट्स एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। उपभोक्ता अब इन आगामी डिवाइस पर लेटेस्ट अपडेट लेने के लिए Flipkart पर साइन अप कर सकते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इन नए प्रोडक्ट्स को टीज किया था।यही नहीं अब कंपनी ने आगामी CMF Phone 2 Pro के डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा हो सकता है CMF Phone 2 Pro का डिजाइन?

    CMF Phone 2 Pro के ऑफिशियल रेंडर्स के मुताबिक, स्मार्टफोन में CMF Phone 1 के जैसा डिजाइन देखने को मिल सकता है। हालांकि, लुक और फील के मामले में CMF Phone 2 Pro के ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद है, जिसमें आसानी से बदला जा सकने वाला बैक पैनल और दिखने वाले फिजिकल स्क्रू देखने को मिल सकते हैं। जबकि फोन के एक अन्य रेंडर से पता चलता है कि CMF Phone 2 Pro कई कलर ऑप्शन में आ सकता है, जिसमें ऑरेंज कलर भी शामिल है और डिवाइस में डुअल-कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

    पिछले मॉडल से महंगा होगा नया मॉडल?

    यही नहीं कंपनी CMF Phone 2 Pro के साथ तीन नए ईयरबड्स लॉन्च करने की तैयारी में है जिसे CMF बड्स 2, बड्स 2a और बड्स 2 प्लस के नाम से पेश किया जा सकता है। वहीं, नथिंग ने CMF फोन 2 प्रो के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, प्रो नाम को देखते हुए डिवाइस हर संभव तरीके से अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर होने की संभावना है और इसकी कीमत भी अपने पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

    CMF Phone 2 Pro में मिल सकते हैं ये खास फीचर्स  

    लीक्स रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि CMF Phone 2 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77 FHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। डिवाइस MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट से लैस हो सकता है। यही नहीं फोन में 8GB तक LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिल सकती है। फोन Android 15-बेस्ड Nothing OS 3.1 पर रन कर सकता है। साथ ही इसमें 5,000 mAh की बैटरी और 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

     यह भी पढ़ें: Nothing के सब-ब्रांड CMF ने जारी किया नए फोन का टीजर, हो सकता है CMF Phone 2