Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nord CE 3 Lite 5G: आज भारत में लॉन्च होगा OnePlus का ये धांसू फोन, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 04 Apr 2023 12:41 PM (IST)

    OnePlus आज भारत में अपने दो नए डिवाइस लॉन्च करने वाली है जिसमें एक इसका लेटेस्ट स्मार्टफोन Nord CE 3 Lite 5G है। वहीं दूसरी डिवाइस इसके ईयरबड्स हैं। आइये जानते हैं कि आपको इन प्रोडक्ट में क्या खास मिल सकता है।

    Hero Image
    OnePlus to launch Nord CE 3 Lite 5G and nord buds 2 in India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अपने दो नए डिवाइस को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ये डिवाइस आज भारत में लान्च होंगे। कंपनी ने पहले ही इन डिवाइस के फीचर्स को टीज करना शुरू कर दिया था। इसमें Nord CE 3 Lite 5G और Oneplus Nord Buds 2 शामिल है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nord CE 3 Lite 5G में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट, बेहतर रैम और तेज और सुचारू रूप से काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। ये फीचर Nord CE 3 Lite 5G के मुख्य आकर्षण हैं। इसके अलावा इस फोन में 67 वॉट सुपरवूक के साथ 5,000mAh की बैटरी है, जो सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग में फोन को पूरे दिन चलने देती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    इवेंट में लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट

    वनप्लस लॉन्च इवेंट में ऑल-न्यू वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 भी पेश कर रहा है। ये ईयरबड्स नॉइस को कम करते और बास में सुधार करते हैं। साथ ही ऑडियो क्वालिटी बढ़ाने के लिए बड्स 12.4mm बड़े ड्राइवर यूनिट और एक बासवेव एल्गोरिदम के साथ आते हैं। बता दें कि ये इवेंट शाम 7 बजे शुरू होगा।

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

    इस ब्रांड के नए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट है, जो आपको गेमिंग, स्ट्रीमिंग या कोई भी काम हो। यह एक बेहतर GPU, और निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 5 के साथ डुअल 5G मोड नेटवर्क का समर्थन करता है। इसमें 8GB का वर्चुअल रैम विस्तार है, जो इसे हार्ड ड्राइव स्पेस को अस्थायी वर्चुअल रैम में बदलने की अनुमति देता है।

    Nord CE 3 Lite 5G का कैमरा

    इस फोन में आपको 108MP कैमरा सिस्टम मिल सकता है। यह कैमरा 9-इन-1 पिक्सेल बिनिंग के साथ मिलकर ऐसी तस्वीरें लेने देता है जो उज्ज्वल, स्पष्ट और नेचुरल दिखती हैं। आप 3X दोषरहित जूम का उपयोग करके अत्यधिक स्पष्टता के साथ दूर की वस्तुओं को कैप्चर कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप रात में फोटो ले रहे हों या कम लाइट वाली जगह पर फोटो ले रहे हों तो इसकी इनबिल्ट इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन तकनीक आपको तस्वीरें क्लिक करने और वीडियो शूट करने में सक्षम बनाती है।

    Nord CE 3 Lite 5G की बैटरी

    इस फोन में 6.72-इंच का डिस्पले मलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 690nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके अलावा डिवाइस में 67W सुपरवूक के साथ 5,000mAh की बैटरी है, जो सिर्फ 30 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

    वनप्लस नॉर्ड बड्स 2

    इस ईयरबड्स में डायनेमिक बेस एन्हांसमेंट की सुविधा है। इसमें कंपनी द्वारा बेसवेव एल्गोरिद्म को भी जोड़ा गया है, जिसके लिए यह दावा करती है कि यह अपने ओरिजिनल ब्रॉड बेस के अनुरूप ऑडियो क्वलिटी देगी।

    comedy show banner
    comedy show banner