Nokia के नए फ्लिप डिजाइन वाले फीचर फोन में चलेगा Whatsapp, जल्द देगा बाजार में दस्तक
Nokia के अपकमिंग फ्लिप फोन में KiaOS का उपयोग किया जाएगा और इसमें 4G कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। खास बात है कि यूजर्स इस फीचर फोन Nokia 2720 में Whatsapp और Facebook जैसे ऐप्स का उपयोग कर सकेंगे।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global अपने लोकप्रिय फीचर फोन Nokia 3310 को नए अवतार में पहले ही पेश कर चुकी है। वहीं अब चर्चा है कि कंपनी एक और फीचर फोन पर काम कर रही है जो कि फ्लिप डिजाइन में आएगा और इसमें 4G कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। साथ ही इसे KiaOS पर पेश किया जाएगा। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन को Nokia 2720 नाम से बाजार में उतार सकती है।
NokiaMob की रिपोर्ट के अनुसार एचएमडी का अपकमिंग फीचर फोन Nokia 2720 सर्टिफिकेशन साइट FCC पर माॅडल नंबर TA-1295 के साथ स्पाॅट किया गया है। यह फीचर फोन KiaOS पर आधारित होगा जो कि लाइटवेट साॅफ्टवेयर का एक्सपीरियंस प्रदान करता है। रिपोर्ट के मुताबिक Nokia 2720 में कई लोकप्रिय में कुछ प्रीलोडेड OTT ऐप्स की सुविधा दी जा सकती है। साथ ही यह फीचर फोन Whatsapp, Facebook और YouTube आदि को भी सपोर्ट करेगा। यानि अब यूजर्स फीचर फोन में सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म का मजा ले सकेंगे।
]
Nokia 2720 FCC पर स्पाॅट किया जा चुका है जहां दी गई जानकारी के अनुसार इस फोन में पावर बैकअप के लिए 1,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमेें नैनो सिल स्लाॅट उपलब्ध होगा और यह 4G एलटीई सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में वाईफाई 5 सपोर्ट भी दिया जा सकता है। साथ ही ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स भी उपलब्ध होंगे। यूजर्स को फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट की सुविधा मिलेगी जिसकी मदद से म्यूजिक, वीडियोज और फाइल्स को स्टोर किया जा सकता है। बता दें कि यह फीचर फोन Nokia 2720 का नया अवतार होगा जो कि बाजार में पहले से ही मौजूद है। इसे ब्लैक और व्हाइट दो कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने नए अवतार में आने वाले Nokia 2720 की लाॅन्च डेट का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।