Nokia G60 5G: नोकिया ला रही है शानदार फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन, जानिये लांच से पहले सभी फीचर्स
Nokia G60 5G नोकिया ने अपना नए 5G स्मार्टफोन को भारत में लांच करने की घोषणा कर दी है . कंपनी जल्द ही इसे लांच करेगी.कंपनी इस नए स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ बाज़ार में उतारेगी.
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia भारत में जल्द अपना नया स्मार्टफोन Nokia G60 5G लांच करेगी। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही कंपनी ने फोन के फीचर्स अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिए हैं। हालांकि कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि वो कब इस फोन को लांच करेगी।
Nokia G60 5G के फीचर्स
Nokia ने अपने भारत के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से Nokia G60 5G का एक वीडियो शेयर किया है। कंपनी ने फोन की कीमत की अभी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन ये जरूर बताया है कि इस फोन की प्री बुकिंग जल्द ही शुरू होगी। हालांकि कंपनी ने फोन के फीचर्स जरूर बता दिए हैं जिन्हें हम आपको बताने जा रहे हैं।
- प्रोसेसर- नोकिया ने इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर लगाया है।
- कैमरा- यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इस सेटअप में 50 MP का मेन बैक कैमरा, 5 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 MP का डेप्थ कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- डिस्प्ले- कंपनी ने इसमें 6.58 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 1,080×2,400 पिक्सल का रेजलूशन मिलता है। इस फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। तो वहीं फोन में 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है।
- ओएस- यह फोन Android 12 के साथ आएगा।
- रैम और मेमोरी- इस फोन में 6 GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
- बैटरी- इस फोन में 4500 mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी ने इसमें 20 W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का फीचर भी दिया है।
- नेटवर्क- यह एक 5G स्मार्टफोन है। कंपनी के अनुसार फोन में 5G स्पीड की हाई कनेक्टिविटी मिलेगी।
- अन्य फीचर्स- इस फोन में डुअल SIM,वाई फाई, ब्लूटूथ और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 जैसे फीचर्स दिया हैं।
यह भी पढ़ें- Moto X40 जल्द लांच हो सकता है OLED डिस्प्ले के साथ, जानिये सभी लीक फीचर्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।