Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000mAh बैटरी और 48MP कैमरे के साथ Nokia G50 लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Sep 2021 07:36 AM (IST)

    Noki G50 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ऑउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। Nokia G50 स्मार्टफोन में दो साल का एंड्राइड अपडेट और तीन साल मंथली सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। Nokia G50 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा।

    Hero Image
    यह Nokia G50 की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia G50 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। Nokia G50 स्मार्टफोन सिंगल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की कीमत 230 यूरो करीब 19,900 रुपये है। Nokia G50 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ओशियन ब्लू और मिड-नाइट सन कलर ऑप्शन में आता है। फोन की पहली सेल यूके में होगी। इसके बाद फोन को यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वही Nokia G50 स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia G50 के स्पेसिफिकेशन्स

    Noki G50 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ऑउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। Nokia G50 स्मार्टफोन में दो साल का एंड्राइड अपडेट और तीन साल मंथली सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। Nokia G50 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। अगर स्टोरेज की बात करें, तो फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही मेमोरी कार्ड की मदद से फोन के स्पेस को 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा।

    Nokia G50 का कैमरा 

    Nokia G50 स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48P का है। इसके अलावा 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर 8MP का सेंसर दिया गया है। वही पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

    डायमेंशन 

    अगर डायमेंशन की बात करें, तो Nokia G50 स्मार्टफोन में 173*77.68*8.85सस में आएगा। जबकि फोन का वजन 220 ग्राम है। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। इसके अलावा फोन ड्यूल सिम सपोर्ट और USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगा।

    ये भी पढ़ें- 

    ये हैं भारत के सबसे पॉपुलर फोन, जानिए कैसे भारतीय करते हैं बेस्ट स्मार्टफोन का चुनाव : सर्वे रिपोर्ट

    आ रहा है Xiaomi का नया स्मार्टफोन Civi, 27 सितंबर को होगी लॉन्चिंग, जानिए पूरी डिटेल

    comedy show banner
    comedy show banner