Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia G10 और Nokia G20 शानदार फीचर्स के साथ जल्द लेंगे भारतीय बाजार में एंट्री, इतनी होगी कीमत

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Thu, 13 May 2021 08:01 AM (IST)

    Nokia ने अप्रैल में Nokia G10 और Nokia G20 को यूरोप में पेश किया था। अब इन दोनों स्मार्टफोन को Bureau of Indian Standards यानी BIS वेबसाइट पर देखा गया ...और पढ़ें

    Hero Image
    Nokia G10 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने अप्रैल में Nokia G10 और Nokia G20 को यूरोप में पेश किया था। अब इन दोनों स्मार्टफोन को Bureau of Indian Standards यानी BIS वेबसाइट पर देखा गया है। इससे साफ हो गया है कि यह दोनों स्मार्टफोन जल्द भारतीय बाजार में दस्तक दे सकते हैं। हालांकि, लिस्टिंग से नोकिया G10 और G20 के स्पेसिफिकेशन या फिर कीमत की जानकारी नहीं मिली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकुल शर्मा के मुताबिक, Nokia G10 TA-1334 मॉडल नंबर और Nokia G20 TA-1365 मॉडल नंबर के साथ BIS वेबसाइट पर लिस्ट है। लेकिन लिस्टिंग से दोनों फोन के फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कंपनी की ओर से भी नोकिया G10 और G20 की लॉन्चिंग, फीचर और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

    Nokia G10 और Nokia G20 के स्पेसिफिकेशन

    Nokia G10 और G20 स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी प्लस LCD डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। इसका रेजोल्यूशन 720 पिक्सल होगा। फोन का ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा। अगर प्रोसेसर की बात करें, तो Nokia G10 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G25 का सपोर्ट मिलेगा। वही Nokia G20 स्मार्टफोन Helio G35 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। Nokia G20 स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 13 MP का होगा। 

    इसके अलावा 2 MP डेप्थ सेंसर और 2 MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। वही दूसरी तरफ Nokia G20 स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48 MP का होगा। इसके अलावा 5 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 MP डेप्थ सेंसर और 2 MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Nokia G10 और Nokia G20 स्मार्टफोन में 5,050mAh बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। वही सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। 

    कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में 4G LTE, 3.5mm ऑडियो जैक, साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही अगल से Google Assistant बटन का सपोर्ट दिया गया है। यह दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 11 को सपोर्ट करेंगे।

    Nokia G10 और Nokia G20 की कीमत 

    Nokia G10 की कीमत यूरोप में 139 यूरो (करीब 12,000 रुपये) है। जबकि इसके एडवांस वेरिएंट Nokia G20 की कीमत 149 यूरो (करीब 14,000 रुपये) रखी गई है। उम्मीद है कि इन दोनों डिवाइस की भारत में कीमत 12,000 से 15,000 रुपये के बीच रखी जाएगी। ये दोनों डिवाइस शाओमी, सैमसंग और रियलमी जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देंगे।