Move to Jagran APP

जियोफोन को टक्कर देने के लिए Nokia का 4G फीचर फोन हुआ लॉन्च

भारत में यह फोन बिक्री के लिए कब उपलब्ध होग इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 29 Jun 2018 02:17 PM (IST)Updated: Fri, 29 Jun 2018 05:48 PM (IST)
जियोफोन को टक्कर देने के लिए Nokia का 4G फीचर फोन हुआ लॉन्च
जियोफोन को टक्कर देने के लिए Nokia का 4G फीचर फोन हुआ लॉन्च

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। नोकिया ने अपना 8810 4G Banana फोन MWC 2018 में पेश किया था। इसे अब अब एशियाई बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है। वहीं, सिंगापुर में इसकी बिक्री भी शुरु हो चुकी है। इसकी कीमत 98 सिंगापुर डॉलर यानी लगभग 4,900 रुपये है। यह फोन कंपनी के पुराने 8110 का अपग्रेडेड वर्जन है। खबरों के मुताबिक यूरोपीय मार्केट में इस फोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए गए हैं। इनकी शिपिंग 4 जुलाई से शुरू होगी। भारत में यह फोन बिक्री के लिए कब उपलब्ध होगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। इस पोस्ट में हम आपको इस फोन का क्लोजर लुक दिखाने जा रहे हैं।

loksabha election banner

जानें नोकिया 8110 के 2018 अवतार के बारे में:

इस फोन को वर्ष 1998 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद MWC 2018 में इसका नया अवतार पेश किया गया। इसके लुक और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस फोन में अब 4जी सपोर्ट भी दे दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में बेहतरीन 4जी डाटा स्पीड मिलेगी। फोन में वाई-फाई और हॉटस्पॉट समेत गूगल मैप, फेसबुक, ट्विटर जैसे फीचर्स और एप्स दी गई हैं।

फीचर्स: नोकिया 8810 एक स्लाइडर ओपनिंग वाला फीचर फोन है। फोन में 2.4-इंच का क्यूवीजीए(QVGA) कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। नोकिया 8810 में 512एमबी की रैम और 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में ड्यूल कोर 1.1 GHz क्वॉलकॉम 205 का चिपसेट लगा है। नोकिया 8810 में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 1,500 एमएच की बैटरी दी गई है। कंपनी दावा कर रही है कि फोन लंबी बैटरी बैकअप देगा। कंपनी के मुताबिक फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर 9 दिनों तक बात किया जा सकता है।

इस फोन के अलावा MWC 2018 में एक और ऐसा फोन पेश किया गया था जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। Avenir मोबाइल्स ने अपने तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। Avenir के पास Energizer का लाइसेंस है। तीनों हैंडसेट- Energizer पावर मैक्स P16K प्रो, Energizer पावर मैक्स P490S और Energizer हार्डकेस H590S में रियर और फ्रंट दोनों साइड ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें फुल व्यू डिस्प्ले मौजूद है। तीनों हैंडसेट्स में से पावर मैक्स P16k प्रो ने शो जीत लिया। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फोन में 16000 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/latest-launch-world-s-first-smartphone-with-massive-16000mah-battery-launched-at-mwc2018-17586606.html

यह भी पढ़ें:

Flipkart-Amazon पर सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 12,200 रुपये तक का ऑफर

पासपोर्ट सेवा के नाम पर कभी न डाउनलोड करें ये 15 फर्जी एप, हो सकता है बड़ा नुकसान

घर बैठे PAN कार्ड बनाने के लिए अपनाएं ये आसान स्टेप्स 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.