Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 5310 भारत में अब ऑफलाइन स्टोर्स पर भी सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 11 Aug 2020 05:35 PM (IST)

    Nokia 5310 फीचर फोन को अब यूजर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ ही ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकेंगे

    Nokia 5310 भारत में अब ऑफलाइन स्टोर्स पर भी सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global ने पिछले दिनों अपने लोकप्रिय फीचर फोन Nokia 5310 को एक नए अवतार के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जो कि यूजर्स की 13 पुरानी यादों को ताजा करता है और इस फीचर फोन को व्हाइट एंड ब्लैक और ब्लैक एंड रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। लॉन्च के दौरान कंपनी ने घोषणा की थी कि Nokia 5310 को यूजर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon.in के जरिए खरीद सकते हैं। लेकिन अब यूजर्स के लिए गुड न्यूज है कि यह फोन ऑफलाइन स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यानि आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 5310 की कीमत केवल 3,399 रुपये है और यूजर्स आज यानि 11 अगस्त से ही इसे ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इइसके अलावा यह Nokia.com और Amazon पर भी सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन की खासियत इसमें दिया गया ड्यूल स्पीकर है जो कि इसकी साउंट क्वालिटी को बेहतर बनाता है। 

    Nokia 5310 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Nokia 5310 में ड्यूल स्पीकर्स के अलावा 1200mAh की बैटरी दी गई है। जो कि ड्यूल सिम सपोर्ट में सिंगल चार्ज में यूजर्स को 22 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और सिंगल सिम यूनिट में 30 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। इसमें 2.4 इंच का QVGA कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 320 x 240 पिक्सल है। यह फोन MediaTek MT6260A प्रोसेसर पर काम करता है और इसे Nokia Series 30+ सॉफ्टवेयर पर पेश किया गया है।  

    Nokia 5310 फीचर फोन में 8MB रैम और 16MB स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक का डाटा एक्सपेंड कर सकते हैं। इस फोन का वजन 88.2 ग्राम है और साइज 123.7 x 52.4 x 13.1 mm है। इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक और वायरलेस एफएम रेडियो दिया गया है। फोन में यूजर्स को डेडिकेटेड म्यूजिक बटन की सुविधा मिलेगी और इसकी मदद से वॉल्यूम को भी मैनेज किया जा सकता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ वीजीए रियर कैमरा दिया गया है।