Move to Jagran APP

Nokia 5310 फीचर फोन 16 जून को भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 5310 में ड्यूल फ्रंट स्पीकर दिया गया है और इसमें म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए साइड में बटन दिए गए हैं

By Renu YadavEdited By: Published: Thu, 11 Jun 2020 06:08 PM (IST)Updated: Thu, 11 Jun 2020 07:58 PM (IST)
Nokia 5310 फीचर फोन 16 जून को भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Nokia 5310 फीचर फोन 16 जून को भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia 5310 को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। यह फीचर फोन भारत में पांच दिन बाद यानि कि 16 जून को लॉन्च होगा। बता दें कि इस फोन को इसी साल मार्च में पेश किया जा चुका है और यह साल 2007 में लॉन्च किए गए Nokia 5310 Xpress Music का रिफ्रेश्ड वर्जन है जो कि नए अवतार में दस्तक देगा। Nokia एक ऐसी कंपनी है जिसने स्मार्टफोन्स की लोकप्रियता के बावजूद फीचर फोन बनाने बंद नहीं किए और अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए फीचर फोन भी पेश कर रही हैं। अब इस लिस्ट में Nokia 5310 भी शामिल होने वाला है।

loksabha election banner

Nokia 5310 को लेकर कंपनी ने अपने आधिकारिक​ ट्विटर अकाउंट पर 10 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बेहद ही अलग अंदाज में जानकारी देते हुए बताया गया है कि Nokia 5310 भारत में 5 दिन बाद लॉन्च होगा। 11 जून का शेयर किए गए इस टीजर को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि Nokia 5310 भारत में 16 जून को लॉन्च होने वाला है। इसके लिए HMD Global ने कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। यह फोन व्हाइट, रेड एंड ब्लैक और रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

Nokia 5310 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Nokia 5310 के स्पेसिफिकशन्स पर नजर डालें तो इसमें 2.4 इंच का QVGA कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें यूजर्स को ड्यूल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स और फिजिकल कीपेड मिलेगा। वहीं इस फीचर फोन को MediaTek MT6260A चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 8MB रैम के साथ 16MB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से डाटा को 32GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

Nokia 5310 फीचर फोन में VGA रियर कैमरा दिया गया है जो कि फ्लैश के साथ आता है। वहीं इसमें पावर बैकअप के लिए 1,200mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 30 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। फोन में MP3 प्लेयर और एफएम रेडियो सपोर्ट दिया गया है। 

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.