Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 2.4, Nokia 6.1, Nokia 7 Plus को मिला दिसंबर 2020 सिक्योरिटी पैच, जानें क्या होगा खास

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Fri, 25 Dec 2020 08:03 AM (IST)

    Nokia 2.4 Nokia 6.1 और Nokia 7 Plus के लिए कंपनी ने दिसंबर सिक्योरिटी पैच रोलआउट कर दिया है। जिसके बाद स्मार्टफोन में पहले की तुलना में अधिक सिक्योर और बेहतर होंगे। अगर आप भी इनमें से किसी स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएंगा।

    Hero Image
    यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चर्चा है कि Nokia बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में कंपनी अपने पुराने स्मार्टफोन यूजर्स का भी पूरा ध्यान रख रही है और इसके तहत तीन स्मार्टफोन के लिए नया अपडेट रोलआउट किया गया है। Nokia ने Nokia 2.4, Nokia 6.1 और Nokia 7 Plus स्मार्टफोन के लिए दिसंबर 2020 एंड्राइड सिक्योरिटी पैच रोलआउट कर दिया गया है। यह सिक्योरिटी पैच स्मार्टफोन को पहले की तुलना अधिक बेहतर बनाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokiamob ​की रिपोर्ट के अनुसार Nokia 2.4 को बिल्ड नंबर v1.130 के साथ नया अपडेट प्राप्त हुआ है और इसका साइज 1.36GB है। इस अपडेट के साथ यूजर्स को स्मार्टफोन में कई बदलाव देखने मिलेंगे। अगर आप इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको नए अपडेट का नोटिफिकेशन मिल जाएगा। अगर अभी तक नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो कि आप उसे मैनुअली भी चेक कर सकते हैं।   

    रिपोर्ट के अनुसार Nokia 2.4 के साथ ही Nokia 6.1 और Nokia 7 Plus को भी सिक्योरिटी पैच प्राप्त हुआ है। Nokia 6.1 को मिले अपडेट का साइज 32.89MB है। जबकि Nokia 7 Plus को मिले अपडेट का साइज 32.46MB है। इन तीनों स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर आप यह आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके स्मार्टफोन को नया अपडेट प्राप्त हुआ है या नहीं।

    नए अपडेट के साथ ही Nokia 2.4, Nokia 6.1 और Nokia 7 Plus का वाईफाई कनेक्शन पहले की तुलना में अधिक स्ट्रॉन्ग होगा। नए अपडेट का लाभ उठाने के लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर चेक करें, अगर नए अपडेट का नोटिफिकेशन मिल गया है तो उसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें। जिसके बाद आपका फोन अपडेट हो जाएगा और इसमें मिलने वाले बदलावों का भी आप लाभ उठा सकेंगे। भारतीय बाजार में Nokia 2.4 की कीमत 10,399 रुपये है। जबकि Nokia 6.1 की कीमत 18,300 रुपये और Nokia 7 Plus की कीमत 12,000 रुपये है।

    comedy show banner
    comedy show banner