Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 2.4 और Nokia 3.4 इस दिन होंगे भारत में लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Tue, 17 Nov 2020 11:23 AM (IST)

    HMD Global ने सितंबर में Nokia 2.4 और Nokia 3.4 स्मार्टफोन पेश किया था। अब कंपनी इन दोनों हैंडसेट को 26 नवंबर के दिन भारत में पेश करने वाली है। वहीं इन दोनों डिवाइस की कीमत बजट रेंज में रखी जाएगी।

    Nokia 2.4 और Nokia 3.4 की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 2.4 और Nokia 3.4 की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इन दोनों डिवाइस को 26 नवंबर के दिन भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। यूजर्स को दोनों लेटेस्ट हैंडसेट में शानदार डिस्प्ले से लेकर दमदार बैटरी तक मिलेगी। आपको बता दें कि कंपनी ने नोकिया 2.4 और नोकिया 3.4 को सबसे पहले यूरोप में पेश किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 2.4 और Nokia 3.4 की संभावित कीमत 

    Nokia 3.4 स्मार्टफोन को 3/32GB, 3/64GB और 4/64GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। वहीं, इस फोन की की शुरुआती कीमत 10,000 से 13,000 रुपये के बीच रखी जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ Nokia 2.4 स्मार्टफोन को  2/32GB और 3/64GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से कम रखी जाएगी। 

    Nokia 2.4 की स्पेसिफिकेशन

    Nokia 2.4 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इस फोन में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर के साथ गूगल असिस्टेंट बटन और फिंगरप्रिंट स्कैनकर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस फोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। साथ ही फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।    

    अन्य फीचर की बात करें तो कंपनी ने नोकिया 2.4 में 4500mAh की बैटरी दी है, जो 2 दिन का बैकअप प्रदान करती है। इसके अलावा इस डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। 

    Nokia 3.4 के फीचर

    Nokia 3.4 स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इस फोन में Snapdragon 460 प्रोसेसर, गूगल असिस्टेंट बटन और रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 5MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP डेप्थ सेंसर है। साथ ही फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर की बात करें तो कंपनी ने नोकिया 3.4 में 4000mAh की बैटरी दी है। इसके अलावा इस डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner