Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईयरबड्स और नेकबैंड दोनों की तरह काम करेंगे Noise के नए Pure Pods, सिंगल चार्ज में 80 घंटे तक कर सकेंगे इस्तेमाल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 01:02 PM (IST)

    पॉपुलर टेक ब्रांड नॉइस अपने भारतीय ग्राहकों के लिए पहले ओपन वायरलेस स्टीरियो (Open Wireless Stereo) ईयरपोड्स लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का नया प्रोडक्ट Noise Pure Pods ऐसा डिवाइस है जिसे जरूरत के मुताबिक ईयरबड्स और नेकबैंड की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस डिवाइस को फिलहाल 500 रुपये से कम में प्रीबुक करने का मौका दिया जा रहा है।

    Hero Image
    ईयरबड्स और नेकबैंड दोनों की तरह काम करेंगे Noise के नए Pure Pods

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर टेक ब्रांड नॉइस अपने भारतीय ग्राहकों के लिए पहले ओपन वायरलेस स्टीरियो (Open Wireless Stereo) ईयरपोड्स लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का नया प्रोडक्ट Noise Pure Pods ऐसा डिवाइस है जिसे जरूरत के मुताबिक ईयरबड्स और नेकबैंड की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 दिसंबर को होगा खरीदारी के लिए पेश

    कंपनी का यह प्रोडक्ट 19 दिसबंर को लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि, नॉइस की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस प्रोडक्ट को प्री-बुक किया जा सकता है।

    कितने रुपये में कर सकते हैं प्रीबुक

    Noise Pure Pods को 499 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। Noise Pure Pods को प्रीबुक करते हैं तो कंपनी की ओर से पोड्स पर 800 रुपये का ऑफ मिलता है। इतना ही नहीं Pure Pods की बुकिंग करते हैं तो Pro 5 smartwatch series पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

    Noise Pure Pods में क्या मिलता है खास

    Noise Pure Pods को कंपनी अलग होने वाले बैंड (detachable band) के साथ लाती है। इस बैंड के साथ डिवाइस को ईयरबड और नेकबैंड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

    ईयरबड्स 16mm डायनैमिक ड्राइवर के साथ आते हैं। डिवाइस को नॉइस की एयरवेव टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। ईयरबड्स में यूजर को टच कंट्रोल सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से कॉल्स और म्यूजिक के लिए फोन को इस्तेमाल करने की जरूरत भी नहीं होती।

    Pure Pods ईयरबड्स ENC (Environmental Noise Cancellation) सपोर्ट के साथ क्वाड माइक अरेंजमेंट के साथ आते हैं। ईयरबड्स का इस्तेमाल करने के दौरान बैकग्राउंड नॉइस दब जाता है।

    फास्ट पेयरिंग और स्मूद कनेक्टिविटी के लिए Pure Pods ईयरबड्स Bluetooth 5.3 के साथ आते हैं।

    नए ईयरबड्स को लेकर कंपनी का दावा है कि बड्स सिंगल चार्ज में 80 घंटे तक काम करते हैं। इसी के साथ मात्र 10 मिनट की चार्जिंग से बड्स 180 मिनट तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः 16GB तक रैम वाले फोन को सस्ते में खरीदने का मिल रहा मौका, 7500 रुपये से कम है शुरुआती कीमत

    Noise Pure Pods की कीमत

    Noise Pure Pods को कंपनी 2,999 रुपये में पेश कर रही है। बड्स को Power Black और Zen Beige कलर में खरीदा जा सकेगा। पोड्स को 19 दिसंबर को फ्लिपकार्ट और gonoise.com से खरीदा जा सकेगा।