Logo भरोसे चल रहा एपल, iPhone में कोई नया इनोवेशन नहीं; Mark Zuckerberg ने सुनाई खरी-खोटी
मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने iPhone में कोई नया इनोवेशन न होने के चलते एपल को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि एपल अपने लोगो के भरोसे चल रहा है। 20 साल से वह एक ही चीज पर अटके हुए हैं। इन सालों में कंपनी ने कोई भी बड़ा इनोवेशन नहीं किया है। अभी भी उनकी गाड़ी स्टीव जॉब्स के भरोसे ही चल रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने टेक दिग्गज एपल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एपल नए इनोवेशन पर कोई जोर नहीं दे रहा है। बल्कि पहले से चली आ रही चीजों को घुमा-फिरा कर दुनिया के सामने पेश कर रहा है। कंपनी के पास इनोवेशन की बड़ी कमी है।
मेटा के मालिक ने एपल के डेवलपर्स पर मनमाने नियम थोपने का आरोप लगाया है। 'जो रोगन एक्सपीरियंस' पर बोलते हुए जुकरबर्ग ने ग्लोबल स्तर कनेक्टिविटी में क्रांति लाने के लिए एपल की तारीफ की है। हालांकि, पिछले कई सालों कोई नया इनोवेशन न लाने पर उन्होंने जमकर निराशा व्यक्त की।
एपल के पास इनोवेशन की कमी
इन्होंने कहा कि भले ही आईफोन सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला फोन है, लेकिन फिर भी एपल को इसमें कुछ नया इनोवेशन लाने की जरूरत है। मुझे लगता है कि एपल इसमें काफी हद तक विफल हो रहा है। मुझे लगता है कि एपल मनमानी चलाता है और लगता है कि उन्होंने कुछ समय में वास्तव में कुछ भी महान आविष्कार नहीं किया है।
अभी भी स्टीव जॉब्स भरोसे एपल
सालों पहले स्टीव जॉब्स ने iPhone का आविष्कार किया था और अब एपल उसी भरोसे बैठा हुआ है। अपग्रेड की कमी के कारण iPhone की बिक्री भी कई जगह घट रही है। उन्होंने कहा- एपल नए इनोवेशन के बजाय सिर्फ लोगो के भरोसे बैठा हुआ है। उन्होंने कहा वे AirPods जैसे सामान बनाते हैं, जो बढ़िया है, लेकिन इसके साथ उन्होंने ऐसा सिस्टम नहीं बनने दिया है, जिससे कोई दूसरा भी ऐसा डिवाइस बना सके। जो एपल के डिवाइस के साथ कनेक्ट हो सके।
जुकरबर्ग ने आगे दावा किया कि ''अगर एपल अपने रेंडम रूल्स को हटा दे तो मेटा का लाभ दोगुना हो सकता है।'' इतना ही नहीं मेटा के मालिक ने प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भी एपल को खरी खोटी सुनाई।
कमजोर मन से कोशिश
जुकरबर्ग ने एपल के मिक्स्ड-रियलिटी हेडसेट को लेकर कहा कि, उन्होंने कुछ नया करने का प्रयास किया था, लेकिन प्रयास कमजोर मन से किया गया था। इसलिए लोगों ने इसे नकार दिया। कंपनी का यह इनोवेशन एपल पार्क से बाहर ही नहीं निकल पाया। अगर कुछ अच्छा होता है तो लोग इसे जरूर पसंद करते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।