Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेड इन इंडिया क्लाउड स्टोरेज सर्विस DigiBoxx लॉन्च, अब देश में ही सुरक्षित रहेगा भारतीयों का डेटा, जानिए इस्तेमाल का पूरा प्रोसेस

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 23 Dec 2020 02:02 PM (IST)

    दरअसल क्लाउड एक ऐसी सर्विस है जिसमें यूजर अपना डेटा ऑनलाइन स्टोर रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बस एक क्लिक पर डेटा को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। लेकिन ...और पढ़ें

    Hero Image
    यह DigiBoxx की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। नीति आयोग ने मेड इन इंडिया क्लाउट स्टोरेज सर्विस DigiBoxx को लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस के लॉन्च होने से भारतीयों का डेटा देश में सुरक्षित रहेगा। DigiBoxx को वेब एक्सेस किया जा सकता है। वहीं एंड्राइड और iOS के लिए इस सर्विस को जल्द लॉन्च किया जाएगा। दरअसल क्लाउड एक ऐसी सर्विस है, जिसमें यूजर अपना डेटा ऑनलाइन स्टोर रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बस एक क्लिक पर डेटा को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। लेकिन क्लाउड डेटा स्टोरेज की सर्विस कई विदेशी कंपनियों की तरफ से ऑफर की जाती हैं। इसमें Google Drive, Apple iCloud जैसी सर्विस शामिल हैं। लेकिन पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन को मजबूती देने के लिए नीति आयोगी की तरफ से मेड इन इंडिया क्लाउड स्टोरेज सर्विस DigiBoxx को लॉन्च किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना देना होगा चार्ज 

    बाकी क्लाउड सर्विस की तरह ही DigiBoxx का सब्सक्रिप्शन प्लान सालाना और प्रतिमाह के हिसाब से आता है। DigiBoxx की क्लाउड सर्विस का सब्सक्रिप्शन मात्र 30 रुपये प्रति माह के हिसाब से ले सकते हैं। इसमें 5TB स्टोरेज मिलेगी और अधिकतम 10GB तक की फाइल को अपलोड कर पाएंगे। साथ ही इसमें अपने Gmail को भी कनेक्ट कर सकते हैं। Digiboxx की फ्री सर्विस भी है जिसमें आपको 20GB की स्टोरेज मिलेगी और अधिकतम 2GB तक की फाइल को अपलोड करने का मौका मिलेगा। 999 रुपये वाले प्लान में 50TB तक की स्टोरेज मिलेगी और अधिकतम 10GB की फाइल को अपलोड किया जा सकेगा। इसमें 500 लोगों को एक्सेस मिल सकता है। 

     कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल 

    DigiBoxx के जरिए आप अपनी एक आईडी बनाकर अपने डाटा को स्टोर कर सकते हैं और ई-मेल के साथ मोबाइल नंबर के जरिए दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इसमें ऑन-डिमांड, रियल टाइम एक्सेस और एडिटिंग जैसी कई सुविधाएं हैं। इसमें सभी फॉर्मेट का सपोर्ट दिया गया है। DigiBoxx के फाइल को InstaShare के जरिए तुरंत शेयर किया जा सकेगा।