Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pay New Icon: गूगल पे के लिए नया वॉलेट आइकन ला रहा है गूगल, यहां जानें डिटेल्स

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 07:15 AM (IST)

    Google Pay New Icon Google अपने गूगल पे को मोबाइल पेमेंट ऐप से ‘कॉम्प्रिहेंसिव डिजिटल वॉलेट’ में बदलने की योजना बना रहा है। कंपनी एक नया वॉलेट आइकन लाने की बात कर रही है जो कंपनी के बाकी ऐप की तरह ही हरे पीले लाल और नीले रंगों मे होगा।

    Hero Image
    गूगल पे को मिलेगा नया आइकन, यहां जानें डिटेल्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Pay New Icon: गूगल पे को मोबाइल पेमेंट ऐप से ‘कॉम्प्रिहेंसिव डिजिटल वॉलेट’ में बदलने की योजना बना रहा है। जिसके लिए एक नया वॉलेट आइकन पेश किया गया है। 9to5Google ने एक रिपोर्ट पेश किया था, जिसने इस आइकन को देखा गया था। गूगल पे का नया "वॉलेट" आइकन जीमेल, ड्राइव, मीट और कंपनी के बाकी मोबाइल ऐप की तरह ही हरे, पीले, लाल और नीले रंगों का उपयोग करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि GPay का अभी का लोगो दो मल्टी-कलर्ड, इंटरलॉकिंग आर्क्स से बना है। वहीं नए आइकन में नीले रंग में एक वास्तविक वॉलेट दिखाई देता है, जिसमें लाल, पीले और हरे रंग के कार्ड हैं। साथ ही, नया आइकन Google पे आइकन की तुलना में कम स्पष्ट है जिसमें "पे" शब्द के आगे एक मल्टीकलर्ड "G" है।

    पिछले साल अक्टूबर में Google ने अपनी बैंकिंग और पर्सनल फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेक्स को शुरू करने के बाद, कंपनी ने अपनी रणनीति को रीसेट करने में मदद के लिए एक पूर्व पेपैल एक्जिक्यूटिव को काम पर रखा था। ब्लूमबर्ग के अनुसार, गूगल अब चाहता है कि पे "पूरे कंज्यूमर फाइनेंस इंडस्ट्री के लिए कनेक्टिव टिशू बने, जिसके लिए कंपनी क्रिप्टोक्यूरेंसी स्पेस में पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करना चाहती है। चूंकि गूगल पे मोबाइल पेमेंट ऐप से एक कॉम्प्रिहेंसिव डिजिटल वॉलेट में बदलने जा रहा है, इस सर्विस का उपयोग ऐपल वॉलेट के तरह "डिजिटल टिकट, एयरलाइन पास और वैक्सीन पासपोर्ट" को स्टोर करने के लिए भी किया जा सकता है।

    नया "वॉलेट" आइकन गूगल पे के आइकन की जगह ले सकता है, लेकिन पेमेंट के मामले में गूगल पे को अभी भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि नया "वॉलेट" आइकन गूगल पे के भविष्य की जानकारी देता है, हमें तब तक इंतजार करना होगा जब तक कंपनी इसके बारे में कोई और जानकारी नहीं मिलें।