Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix के प्लान होंगे सस्ते, देने होंगे मात्र इतने रुपये

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2022 12:51 PM (IST)

    बता दें कि बीते कुछ माह में नेटफ्लिक्स को जोरदार नुकसान का सामना करना पड़ा है। Netflix के को-एक्जीक्यूटिव ऑफिसर रीड हैसटिंग के मुताबिक Netflix ने इस साल की पहली तिमाही में 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स कम हो गए हैं। इससे पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है।

    Hero Image
    Photo Credit - Netflix Jagran File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के प्लान जल्द सस्ते हो सकते हैं। दरअसल कंपनी अपने घाटे से निकलने की योजना बना रही है। हालांकि Netflix के सस्ते प्लान के लिए आपको विज्ञापन देखने होंगे। नेटफ्लिक्स (Netflix) ने कुछ दिन पहले ही विज्ञापन बेस्ड प्लान पेश करने का ऐलान किया था। इसके लिए Netflix ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है। बता दें कि लॉन्च से पहले Netflix के अपकमिंग विज्ञापन बेस्ड प्लान की डिटेल लीक हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी होगी Netflix प्लान की कीमत

    लीक रिपोर्ट के मुताबिक Netflix के विज्ञापन वाले प्लान की कीमत 7 डॉलर (करीब 550 रुपये) से लेकर 9 डॉलर (करीब 700 रुपये) के बीच होगी। बता दें कि यह सभी मासिक प्लान होंगे। गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में नेटफ्लिक्स (Netflix) के प्लान की कीमत 15.49 डॉलर (करीब 1,230 रुपये) है, जो कि विज्ञापन मुक्त है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Netflix विज्ञापन बेस्ड प्लान के साथ करीब 4 मिनट तक का विज्ञापन दिखाएगा यानी एक घंटे के किसी शो में कुल चार मिनट विज्ञापन दिखाए जाएंगे। कहा जा रहा है कि Netflix यह विज्ञापन शो से पहले और बाद में दिखाएगा। साथ ही शोज के बीच में भी विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं।

    Netflix को हुआ जोरदार नुकसान 

    आपको बता दें कि बीते कुछ माह में नेटफ्लिक्स को जोरदार नुकसान का सामना करना पड़ा है। Netflix के को-एक्जीक्यूटिव ऑफिसर रीड हैसटिंग के मुताबिक Netflix ने इस साल की पहली तिमाही में 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स कम हो गए हैं। इससे पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। साथ ही कंपनी के शेयर और कमाई भी कम हो गई है। ऐसे में कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के साथ ही कमाई में बढ़ोतरी के मकसद से Netflix एक नया प्लान लाएगी, जिसकी कीमत सबसे कम होगी।