Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Technology Day 2023: अटल बिहारी वाजपेयी और एपीजे अब्दुल कलाम से जुड़ा है टेक्नोलॉजी डे का इतिहास

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 09 May 2023 09:48 AM (IST)

    2023 National Technology Day History and Significance 11 मई को हर साल देश में टेक्नोलॉजी डे मनाया जाता है। टेक्नोलॉजी डे के इतिहास से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और एपीजे अब्दुल कलाम से जुड़ा है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    2023 National Technology Day, Pic Courtesy- Jagran

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में 11 मई का दिन टेक्नोलॉजी के नाम रहता है। यह दिन National Technology Day 2023 के रूप में मनाया जाता है। देश में टेक्नोलॉजी डे का जिक्र पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम के साथ होता है। आखिर टेक्नोलॉजी डे क्यों मनाया जाता है, इसका इतिहास क्या है और यह दिन किन मायनों में खास है, इस आर्टिकल में सभी बातों को जानने की कोशिश करेंगे-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Technology Day का इतिहास

    National Technology Day के इतिहास पर नजर डालें तो 11 मई, 1999 में पहली बार इन दिन को मनाया गया था। नेशनल टेक्नोलॉजी डे को काउंसिल फॉर टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट द्वारा मनाया गया था। उस दौरान देश के प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी थे।

    यह दिन पांच पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट को भी समर्पित है। साल 1998 में इसी दिन देश की आर्मी विंग ने इस टेस्ट को सफलतापूर्वक पूरा किया था। इसी के साथ टेक्नोलॉजी के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों की उपलब्धियों के लिए इस दिन को खास माना जाता है।

    एपीजे अब्दुल कलाम ने संभाली थी न्यूक्लियर टेस्ट की कमान

    साल 1998 में भारतीय सेना ने पोखरण टेस्ट रेंज में एक साथ पांच विस्फोटों को करने में बड़ी सफलता हासिल की थी। 1974 के पहले न्यूक्लियर टेस्ट 'स्माइलिंग बुद्धा' के बाद यह भारत का दूसरा बड़ा न्यूक्लियर टेस्ट था, इस टेस्ट का कोड नेम ऑपरेशन शक्ति था।

    इतना ही नहीं,पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट को लीड करने के रूप में भारत के मिसाइल मैन यानी देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

    टेक्नोलॉजी में साल 1998 में भारत के हाथ लगी बड़ी सफलता का जश्न ही हर साल देश में टेक्नोलॉजी डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का एलान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था।

    हर साल एक नई थीम का होता है सरोकार

    दरअसर नेशनल टेक्नोलॉजी को हर साल देश में एक नई थीम के साथ मनाया जाता है। टेक्नोलॉजी डे की थीम साइंस और टेक्नोलॉजी के कॉन्सेप्ट पर आधारित होती हैं। बीते साल टेक्नोलॉजी डे की थीम “Integrated Approach in Science and technology for sustainable future“ थी। हालांकि, इस साल अभी तक टेक्नोलॉजी डे की थीम को अनाउंस नहीं किया गया है।