Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MWC Awards 2025: इस फोन को दिया गया बेस्ट स्मार्टफोन का खिताब, किसे मिला बेस्ट इन शो?

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 12:51 PM (IST)

    Google का Pixel 9 Pro ग्लोबल मोबाइल (Glomo) अवॉर्ड्स 2025 में इस साल के बेस्ट स्मार्टफोन के रूप में चुनिंदा डिवाइस की एलिट लिस्ट में शामिल हो गया है। ये Google के लिए लगातार दूसरी जीत है। पिछले साल Pixel 8 ने भी यही अवॉर्ड अपने नाम किया था। Glomo अवॉर्ड्स को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स एनालिस्ट्स और टेक जर्नलिस्ट्स के एक पैनल द्वारा जज किया जाता है।

    Hero Image
    मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस MWC 2025 का समापन हो गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में कई इनोवेशन और नेक्स्ट जनरेशन कॉन्सेप्ट देखने को मिले। MWC 2025 का समापन 6 मार्च को हुआ और ग्लोबल मोबाइल अवॉर्ड्स (GLOMO) ने अपने सालाना विजेताओं की घोषणा कर दी है। यहां 7 कैटेगरी में टोटल 33 अवॉर्ड दिए गए, जिनमें से चार डिवाइस सेक्शन में थे। आइए जानते हैं किन्हें मिला अवॉर्ड।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • बेस्ट स्मार्टफोन: Google Pixel 9 Pro
    • ब्रेकथ्रू डिवाइस इनोवेशन: Google Gemini
    • बेस्ट कनेक्टेड कंज्यूमर डिवाइस: Tecno Mega Mini Gaming G1
    • बेस्ट इन शो: Xiaomi 15 Ultra

    Pixel 9 Pro को इसके 'शानदार परफॉर्मेंस, इनोवेशन और लीडरशिप' के लिए चुना गया। इसने जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 के बीच लॉन्च हुए स्मार्टफोन कैटेगरी में iPhone 16 Pro, Galaxy S24 Ultra, Magic V3, और vivo X200 Pro जैसे डिवाइस को पीछे छोड़ा।

    Google ने Pixel के साथ लगातार दूसरी जीत हासिल कर इसे iPhone और Samsung Galaxy की कैटेगरी में ला खड़ा किया है, जो दो ऐसे डिवाइस हैं जो आमतौर पर MWC अवॉर्ड्स पर हावी रहते हैं। उदाहरण के लिए, पिछले कुछ सालों के विनर्स की लिस्ट देखें:

    • 2025: Google Pixel 9 Pro
    • 2024: Google Pixel 8 Series
    • 2023: Apple iPhone 14 Pro
    • 2022: Apple iPhone 13 Pro Max
    • 2021: Samsung Galaxy S21 Ultra
    • 2020: OnePlus 7T Pro

    Google ने 2016 में पहला Pixel लॉन्च करते वक्त एक महत्वाकांक्षी विजन रखा था। Pixel को असली पहचान 2021 में Pixel 6 के रीडिजाइन के साथ मिली। हो सकता है कि इसने कोई Glomo अवॉर्ड न जीता हो, लेकिन यह अपनी यूनिक डिजाइन लैंग्वेज के साथ एक पॉपुलर डिवाइस बना और Google को उस राह पर ले गया, जहां वह आज है।

    ब्रेकथ्रू इनोवेशन का अवॉर्ड डिवाइस के कोर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए होता है। ये कैटेगरी प्रोसेसर, कैमरा, स्क्रीन और अन्य टेक के लिए है, और Gemini ने अपनी जेनरेटिव AI से जूरी का दिल जीत लिया, जो एंड कंज्यूमर के लिए बनाई गई है। दूसरे नॉमिनेटेड टेक में Galaxy AI, Snapdragon 8 Elite चिपसेट, और Huawei Mate XT का ट्राई-फोल्ड हिन्ज शामिल थे।

    बेस्ट कनेक्टेड कंज्यूमर डिवाइस कैटेगरी सबसे डाइवर्स है और मोबाइल प्रोडक्ट्स, गैजेट्स, सर्विसेज, सॉल्यूशन्स, और एप्लिकेशन्स के लिए खुली है। विनर Mega Mini Gaming G1 दुनिया का सबसे छोटा वाटर-कूल्ड गेमिंग मिनी PC है, जो Intel Core i9-13900H प्रोसेसर और GeForce RTX 4060 GPU के साथ आता है। इसकी कीमत $1,699 है और यह कई महीनों से मार्केट में उपलब्ध है।

    बेस्ट इन शो कैटेगरी उन प्रोडक्ट्स और डिवाइस के लिए है, जो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अनाउंस किए गए। बार्सिलोना के ग्रान विया में हमें ढेर सारे डिवाइस देखने को मिले, लेकिन Xiaomi 15 Ultra निस्संदेह एंड कंज्यूमर के लिए सबसे आकर्षक प्रोडक्ट रहा।

    यह भी पढ़ें: Apple 2026 में लॉन्च कर सकता है Foldable iPhone, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर भी आई डिटेल्स