Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MWC 2025: पालतू जानवरों के लिए लॉन्च हुआ एक खास स्मार्टफोन; आपके फेवरेट डॉगी का ऐसे रखेगा ख्याल

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 06:30 PM (IST)

    मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 फिलहाल जारी है। इस दौरान कई एक्साइटिंग प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा रहे हैं। इसी दौरान एक यूनिक प्रोडक्ट GlocalMe नाम की कंपनी की तरफ से देखने को मिला है। इस कंपनी ने पेट्स के लिए स्पेशल फोन PetPhone को पेश किया है। इस फोन के जरिए पेट ओनर अपने पेट पर नजर रख सकते हैं और उसकी देखभाल कर सकते हैं।

    Hero Image
    GlocalMe PetPhone को MWC 2025 के दौरान लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Mobile World Congress (MWC) 2025 जोर-शोर से चल रहा है और अब तक ग्लोबल कंपनियों द्वारा शोकेस की गई रोमांचक इनोवेशन्स ने सबका ध्यान खींचा है। सबसे यूनीक प्रोडक्ट्स में से एक GlocalMe नाम की कंपनी का ऑफरिंग है। इसे PetPhone नाम दिया गया है, जिसे पेट्स के लिए स्मार्टफोन के रूप में पेश किया जा रहा है। ये दो-तरफा कम्युनिकेशन को मुमकिन बनाता है। MWC 2025 में शोकेस किया गया यह डिवाइस, कई तरह की एक्टिविटीज जैसे भौंकने को पहचानने की खासियत रखता है। ये पेट ओनर्स को अपने पेट की सेहत पर नजर रखने के साथ-साथ GPS, Wi-Fi और Bluetooth ट्रैकिंग कैपेबिलिटीज भी देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GlocalMe का PetPhone

    GlocalMe के मुताबिक, PetPhone एक पेट कॉलर के रूप में है, जो पेट्स द्वारा निकाले गए अलग-अलग साउंड्स को पहचान सकता है। इसके जरिए पेट ओनर्स अपने पेट के मूड पर नजर रख सकते हैं और PawTalk और साउंड प्ले फीचर्स के साथ उन्हें जवाब देकर या सांत्वना देकर शांत कर सकते हैं। इसके अलावा, PetPhone GPS, AGPS, LBS, Wi-Fi, Bluetooth और कंपनी द्वारा Active Radar कहे जाने वाले फीचर के जरिए पेट की लाइव लोकेशन ट्रैक करने की सुविधा देता है।

    'पेट्स के लिए डिजाइन किया गया पहले स्मार्टफोन' के तौर पर एडवर्टाइज किया जा रहा, GlocalMe PetPhone एक्टिविटी मॉनिटरिंग और AI एक्टिव अलर्ट के साथ आता है। वहीं, PawTrack फीचर से पेट ओनर्स अपने पेट के रूट को ट्रेस कर सकते हैं और एक सिंगल क्लिक से उनकी खोज कर सकते हैं। इसमें जियोफेंस फीचर भी है, जो पेट के सेफ जोन से बाहर जाने पर अलर्ट भेजता है। एक इनबिल्ट लाइट के साथ, पेट ओनर्स अपने पेट को अंधेरे में आसानी से ढूंढ सकते हैं या रिंगटोन फीचर से सुनाई देने वाली आवाजें बजा सकते हैं।

    सोशल कम्युनिटी जॉइन कर सकते हैं

    पेट ओनर्स एक सोशल कम्युनिटी जॉइन कर सकते हैं, जहां वे अपने शानदार पलों को शेयर कर सकते हैं और अपने पेट का प्रोफाइल बना सकते हैं, जिसमें पेट की जानकारी, हेल्थ एडवाइस, करंट सर्विस प्लान और डिवाइस डिटेल्स जैसी चीजें शामिल होंगी। वे अपने पेट की रूटीन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं और उन्हें रिलैक्स करने के लिए म्यूजिक भी प्ले कर सकते हैं।

    GlocalMe का कहना है कि PetPhone ग्लोबल यूज के लिए डिजाइन किया गया है और ये 200 से ज्यादा देशों में कम्पैटिबल है। ये CloudSIM को सपोर्ट करता है और IP68 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है।

    यह भी पढे़ं: MWC 2025: बायपास चार्जिंग और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुए ये दो नए स्मार्टफोन, गेमिंग के लिए हैं खास