Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MWC 2024: Xiaomi 14 Ultra और Nothing Phone (2a) समेत कई दमदार स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, यहां देखें पूरी लिस्ट

    MWC 2024 दुनिया का सबसे बड़ा फोन शो एमडब्लूसी 2024 का आयोजन 25 फरवरी से बार्सिलोना में होना है। इस इवेंट में Xiaomi Nothing Realme और Sony समेत कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही नोकिया ब्रांडिंग के साथ फोन बनाने वाली कंपनी HMD पहली बार खुद की ब्रांडिंग के साथ फोन पेश करने जा रहा है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Tue, 13 Feb 2024 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    MWC 2024 में Xiaomi लॉन्च करेगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया का सबसे बड़ा फोन शो Mobile World Congress बार्सिलोना में 25 फरवरी से शुरू होने वाला है। इस दौरान स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन को पेश करेंगी। यहां हम आपके साथ इस साल MWC 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट शेयर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MWC 2024 में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन

    • Xiaomi 14 Ultra
    • Nothing Phone (2a)
    • Sony Xperia 1 VI
    • HMD
    • Asus Zenfone 11 Ultra
    • Tecno Phantom V Fold 2
    • Realme GT 5 Pro
    • Honor Magic V2, Honor Magic 6

    Xiaomi 14 Ultra

    शाओमी Mobile World Congress 2024 में अपना फ्लैगशिप Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च करेगा। शाओमी का यह स्मार्टफोन के कैमरा Leica ने ट्यून किए हैं।

    यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और तीन कैमरा सेंसर अल्ट्रा-वाइड एंगल, वाइड-एंगल और टेलीफोटो लेंस के साथ पेश किया जाएगा। शाओमी का यह फोन Android 14 पर आधारित HyperOS के साथ मार्केट में एंट्री करेगा।

    Nothing Phone (2a)

    नथिंग इन दिनों अपने अपकमिंग अफोर्डेबल Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Nothing Phone (2a) को कटिंग-एज हार्डवेयर, Glyph lighting और ट्रांसपेरेंट बैक पैनल और Android 14 पर आधारित NothingOS के साथ पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो नथिंग का यह फोन मीडियाटेक के Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।

    Sony Xperia 1 VI

    Sony भले ही मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन मार्केट से बाहर हो गया हो, लेकिन वह अब भी हाई-एंड स्मार्टफोन पेश करता है। MWC 2024 में कंपनी Xperia 1 VI (Mark 6) को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 48MP के तीन कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। इसके साथ ही फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, IP रेटिंग और मैनुअल कंट्रोल के लिए डेडिकेटेड कैमरा एप दिया जाएगा।

    HMD

    Human Mobile Devices यानी एचएमडी MWC 2024 में पहली बार HMD ब्रांड के स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। अब तक कंपनी बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में नोकिया ब्रांड के फोन पेश करती है। संभव है कि कंपनी एक से ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो एचएमडी एक बार फिर से कलरफुल बॉडी के साथ Lumia स्मार्टफोन को एक बार फिर से पेश कर सकती है।

    Asus Zenfone 11 Ultra

    Asus Zenfone 11 Ultra कंपनी का नॉन-गेमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन जो MWC 2024 में पेश किया जा सकता है। इस अपकमिंग फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 6.7-इंच का डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया जाएगा। आसुस का यह फोन Android 14 OS पर रन करेगा।

    Tecno Phantom V Fold 2

    Tecno भी इस इवेंट में अपना दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन Phantom V Fold 2 को पेश करेगी। टेक्नो के अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि उम्मीद है कि कंपनी इसे बेहतर बिल्ड क्वालिटी और लेटेस्ट हार्डवेयर के साथ लॉन्च करेगी।

    Realme GT 5 Pro

    Realme GT 5 Pro कंपनी का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ MWC 2024 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी दिसंबर में इसे होम मार्केट चीन में पेश कर चुकी है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें मैटल फ्रेम, कर्व्ड डिस्प्ले, विगन लेदर बैक पैनल के साथ पेश किया गया है।

    यह भी पढ़ें : Apple पे यूजर्स के लिए वर्चुअल कार्ड नंबर की सुविधा हुई पेश, इन लोगों को मिलेगा फायदा

    Honor Magic V2, Honor Magic 6

    Honor ने कन्फर्म किया है कि वह MWC 2024 में दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इनमें कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor Magic 6 और फोल्डेबल Honor Magic V2 शामिल है। दोनों फोन को 25 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। ऑनर के इन दोनों फोन में AI फीचर्स दिए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें : Infinix Hot 40i: 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज वाला फोन इस दिन हो रहा है लॉन्च, कंपनी ने लॉन्चिंग डेट से हटाया पर्दा