Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क का Grok हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, हिटलर की तारीफ कर खुद फंसा बवाल में

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 01:33 PM (IST)

    तुर्किये की अदालत ने एलन मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Grok तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया है क्योंकि इस पर राष्ट्रपति और अन्य लोगों के लिए अपमानजनक सामग्री फैलाने का आरोप है। Grok ने कथित तौर पर कई यहूदी-विरोधी पोस्ट शेयर किए और एडोल्फ हिटलर की प्रशंसा की। कंपनी ने कहा है कि वह Grok द्वारा किए गए अनुचित पोस्ट को हटा रही है।

    Hero Image
    मस्क का Grok हुआ आउट ऑफ कंट्रोल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। तुर्किये की एक अदालत ने बुधवार को एलन मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबाट ग्रोक तक पहुंच पर बैन लगाने का आदेश दिया है। ग्रोक की ओर से कथित तौर पर राष्ट्रपति और अन्य लोगों के लिए अपमानजनक सामग्री फैलाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानी-मानी हस्तियों के खिलाफ कीं अभद्र पोस्ट

    ए हैबर न्यूज चैनल ने बताया कि ग्रोक ने तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन, उनकी दिवंगत मां और जानी-मानी हस्तियों के खिलाफ अभद्र पोस्ट कीं। इसने आधुनिक तुर्किये के संस्थापक मुस्तफा कमाल अतातुर्क के खिलाफ भी आपत्तिजनक प्रतिक्रियाएं दीं।

    कर दी हिटलर की तारीफ

    दरअसल, मस्क ने शुक्रवार को कहा था कि ग्रोक में काफी सुधार हुआ है और यूजर्स को अंतर नजर आना चाहिए। तब से ग्रोक ने कई यहूदी-विरोधी पोस्ट शेयर किए हैं। उसने एडोल्फ हिटलर की प्रशंसा की। यह पहली बार नहीं है, जब ग्रोक के व्यवहार पर सवाल खड़े हुए हैं।

    कंपनी ने हटाए पोस्ट

    इस साल की शुरुआत में चैटबाट दक्षिण अफ्रीकी नस्ली राजनीति और श्वेत नरसंहार के विषय पर बात करता रहा, जबकि उससे कई तरह के सवाल पूछे गए थे। ज्यादातर सवालों का उस देश से कोई लेना-देना नहीं था। एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह ग्रोक द्वारा किए गए अनुचित पोस्ट को हटा रही है। 

    यह भी पढ़ें- X की कमान छोड़ गईं लिंडा, मस्क के मिशन में एक नया मोड़