Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले सामने आई Motorola Razr 50 Ultra की कीमत, फीचर्स होंगे बहुत खास

    Updated: Fri, 10 May 2024 11:39 AM (IST)

    Motorola अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी करने में है। आपको बता दें कि ये कंपनी का फोल्डेबल फोन है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस को 12GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। नई रिपोर्ट में इसकी कीमतों को लेकर नई जानकारी सामने आई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा जल्द होगा लॉन्च, यहां जानें जरूरी डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला अपने कस्टमर्स के लिए Motorola Razr 50 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है। आपको बता दें कि ये डिवाइस ब्रांड का आगामी क्लैमशेल फोल्डेबल फोन हो सकता है। कंपनी का ये नया फोन मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के सक्सेसर के रूप में सामने आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई रिपोर्ट में मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा की कीमत की जानकारी सामने आई है। लॉन्च से पहले ये डिवाइस एक यूरोपीय रिटेलर साइट पर दिखाई दिया है। इस लिस्टिंग में हैंडसेट को तीन कलर ऑप्शन में दिखाया गया है।

    मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा को मोटोरोला रेजर + 2024 के मॉनिकर के साथ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    कितनी होगी कीमत

    • रिपोर्ट में बताया गया कि मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा के 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 1200 यूरो यानी लगभग 1,07,971 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा।
    • आपको बता दें कि मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन को समान मूल्य टैग पर लॉन्च किया गया था।
    • इसके साथ ही ये जानकारी भी सामने आई है कि मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा को अन्य रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है।
    • इन डिवाइस को नीले, हरे और पीच फज कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें - 70W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh की बैटरी वाली Tecno की ये नई सीरीज जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगी कई खूबियां

    मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा

    • मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा के कुछ फीचर ऑनलाइन सामने आए है, जिसमें होल पंच डिस्प्ले डिजाइन, ब्लैक फिनिश और डुअल रियर कैमरे के बारे में जानकारी साझा की गई है।
    • इस डिवाइस को पहले EEC वेबसाइट पर मॉडल नंबर XT2453-1 के साथ देखा गया था।
    • जैसा कि हम जानते हैं कि ये नया डिवाइस मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा का सक्सेसर है, जिसे भारत में पिछले साल जुलाई में रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
    • इस डिवाइस के 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 89,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच फुल-HD+ pOLED इनर डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.6-इंच pOLED आउटर स्क्रीन है।
    • इसमें 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,800mAh की बैटरी है।

    यह भी पढ़ें -मार्च तिमाही में 8-10 प्रतिशत बढ़ा भारतीय स्मार्टफोन बाजार, ये कंपनी रही सबसे आगे