Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल शुरू होगी Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 की पहली सेल, इन ग्राहकों को मिलेगा 7000 रुपये का डिस्काउंट

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 14 Jul 2023 07:35 PM (IST)

    Motorola Razr 40 Ultra and Razr 40 First Sale मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा और Motorola Razr 40 की सेल कल यानी 15 जून को दोपहर 1201 बजे से शुरू होगी। ये मोटोरोला इंडिया वेबसाइट के माध्यम से भी खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ई-कॉमर्स वेबसाइट आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा की खरीद पर 7000 रुपये की तत्काल छूट दे रही है। (फोटो-Motorola)

    Hero Image
    Motorola Razr 40 Ultra and Razr 40 will go on sale in India for the first time on July 15

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 भारत में पहली बार शनिवार (15 जुलाई) को अमेज़न प्राइम डे सेल 2023 के दौरान सेल के लिए उपलब्ध होंगे। मोटोरोला के नए क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित MyUX पर बॉक्स से बाहर चलते हैं और क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन SoCs चिपसेट से लैस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच OLED LTPO इनर पैनल हैं। मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 3,800mAh की बैटरी है जबकि रेज़र 40 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,200mAh की बैटरी है।

    Motorola Razr 40 Ultra, Razr 40 की भारत में कीमत

    भारत में मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा की कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 89,999 रुपये निर्धारित की गई है। यह इनफिनिट ब्लैक और विवा मैजेंटा कलर ऑप्शन में आता है। दूसरी ओर, मोटोरोला रेज़र 40 की कीमत सिंगल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 59,999 रुपये है। इसे सेज ग्रीन, समर लिलैक और वेनिला क्रीम कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

    Motorola Razr 40 Ultra, Razr 40 लॉन्च ऑफर

    मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा और Motorola Razr 40 की सेल अमेजन प्राइम डे सेल 2023 के दौरान 15 जून को 12:01 बजे IST से शुरू होगी। ये मोटोरोला इंडिया वेबसाइट के माध्यम से भी खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। अमेजन ने फिलहाल प्रो मॉडल को कमिंग सून टैग के साथ लिस्ट किया है।

    ई-कॉमर्स वेबसाइट आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा की खरीद पर 7,000 रुपये की तत्काल छूट दे रही है। एसबीआई कार्ड ग्राहक 6,250 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

    Motorola Razr 40 Ultra, Razr 40 की स्पेसिफिकेशन्स

    मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा और रेजर 40 दोनों एंड्रॉइड 13-आधारित MyUX पर चलते हैं। अल्ट्रा मॉडल में 165Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.9-इंच फुल-HD+ फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.6-इंच (1,056x1,066 पिक्सल) pOLED बाहरी पैनल है।

    मोटोरोला रेजर 40 में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच फुल-HD+ pOLED मुख्य डिस्प्ले और 1.5-इंच OLED बाहरी स्क्रीन है। मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC चिपसेट पर चलता है, जबकि मोटोरोला रेजर 40 स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC चिपसेट पर चलता है। दोनों स्मार्टफोन IP52 रेटिंग के साथ आते हैं।

    Motorola Razr 40 Ultra, Razr 40 के फीचर्स

    रेजर 40 अल्ट्रा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 108-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। रेजर 40 में 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ डुअल-कैमरा सेटअप भी है।

    सेल्फी और वीडियो चैट के लिए दोनों मॉडल में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और मामूली 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,800mAh की बैटरी है। रेजर 40 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,200mAh की बैटरी है।