Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola One Macro स्मार्टफोन को मिला Android 10 का अपडेट, जानें क्या है खास

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने अपने शानदार स्मार्टफोन One Macro के लिए एंड्राइड 10 का अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट में वन मैक्रो के भारतीय यूजर्स को दिसंबर 2020 सिक्योरिटी पैच मिलेगा। इसके अलावा अपडेट में कई फीचर्स को सुधारा गया है।

    By Ajay VermaEdited By: Updated: Fri, 29 Jan 2021 03:36 PM (IST)
    Hero Image
    Motorola One Macro स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Motorola ने अपने शानदार स्मार्टफोन One Macro के लिए एंड्राइड 10 का अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट में वन मैक्रो के भारतीय यूजर्स को दिसंबर 2020 सिक्योरिटी पैच मिलेगा। इसके अलावा अपडेट में डार्क मोड और लाइव कैप्शन जैसे फीचर्स को सुधारा गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्राइड 10 अपडेट का बिल्ड नंबर QMD30.47-19 है और इसका साइज 1.46GB है। PiunikaWeb की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट को उन भारतीय यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है, जिन्होंने पिछले साल नवंबर में soak टेस्टिंग फेस में हिस्सा लिया था। उम्मीद है कि एंड्राइड 10 अपडेट को आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

    One Macro स्मार्टफोन यूजर्स को एंड्राइड 10 अपडेट में दिसंबर 2020 सिक्योरिटी पैच मिलेगा। इसके अलावा डार्क मोड, लाइव कैप्शन और फोकस मोड जैसे फीचर्स को अपग्रेड किया गया है। 

    Motorola One Macro की कीमत 

    मोटोरोला वन मैक्रो स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है। इस कीमत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इस डिवाइस को स्पेस ब्लू कलर ऑप्शन के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट Flikart से खरीदा जा सकता है। 

    Motorola One Macro की स्पेसिफिकेशन

    Motorola One Macro के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो बजट रेंज के इस फोन को Android 9.0 Pie पर पेश किया गया है और इसमें खास फीचर के तौर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें लेजर ऑटोफोकस के साथ 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का macro lens और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। कैमरा फीचर्स के तौर पर इसमें Burst Shot, Auto HDR, Live Filter, Smart Composition, Auto Smile Capture और Cinemagraph आदि शामिल हैं। 

    मोटोरोला वन मैक्रो में HD+ के साथ 6.2 इंच का HD+ MaxVision डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1,520 पिक्सल और 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो मौजूद है। यह फोन octa-core MediaTek Helio P70 चिपसेट पर काम करता है।

    अन्य फीचर्स

    फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी मौजूद है जो कि 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा One Macro में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 4G VoLTE, ड्यूल सिम सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, USB Type-C port और जीपीएस दिए गए हैं।