Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Motorola भी लॉन्च करेगा पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Wed, 23 Oct 2019 01:15 PM (IST)

    इस साल कंपनी ने One सीरीज में ही पंच-होल डिस्प्ले वाले दो स्मार्टफोन Motorola One Action Motorola One Vision और Motorola One Macro को लॉन्च किया है

    Motorola भी लॉन्च करेगा पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इस साल पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले कई मिड और प्रीमियम स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं। OnePlus, Vivo, Oppo, Redmi, Realme ने अपने पॉप-अप सेल्फी वाले स्मार्टफोन्स इस साल बाजार में लॉन्च किए हैं। इस कड़ी में अब एक और नाम जल्द जुड़ने वाला है। अमेरिकन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola भी जल्द ही अपने पहले पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को कंपनी के One सीरीज के तहत लॉन्च किया जा सकता है। इस साल कंपनी ने One सीरीज में ही पंच-होल डिस्प्ले वाले दो स्मार्टफोन Motorola One Action, Motorola One Vision और Motorola One Macro को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपने पहले पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन Motorola One Hyper को भी जल्द लॉन्च कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को 6.39 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में IPS डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी भी तरह का नॉच नहीं होने की वजह से यूजर्स को 1080 x 2340 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ फुल स्क्रीन बेजल लेस डिस्प्ले का एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जिसका अपर्चर f/2.0 हो सकता है। फोन को 4GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपैंड भी किया जा सकता है।

    Motorola One Hyper के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है। फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेट अप दिया जा सकता है। ऐसे में इसके बैक में 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। फोन से 4K क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी। Motorola के अन्य स्मार्टफोन की तरह ही ये भी Android One प्लेटफॉर्म के साथ आ सकता है। इसे Android 10 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में USB Type C का सपोर्ट दिया जा सकता है।