Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola One Hyper को मिला लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का अपडेट, जानिए क्या है खास

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Fri, 02 Apr 2021 09:08 AM (IST)

    Motorola One Hyper के लिए लेटेस्ट एंड्राइड 11 का अपडेट रिलीज हो गया है। इस अपडेट में यूजर्स को नए फीचर्स समेत एंड्राइड सिक्योरिटी पैच मिलेगा। आइए जानत ...और पढ़ें

    Hero Image
    Motorola One Hyper स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola के शानदार स्मार्टफोन Motorola One Hyper को लेटेस्ट एंड्राइड 11 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है। इस अपडेट में यूजर्स को नए फीचर्स समेत एंड्राइड सिक्योरिटी पैच मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने मोटोरोला वन हाइपर को एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PiunikaWeb की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्राइड 11 का अपडेट ब्राजील में रिलीज किया गया है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में सभी मोटोरोला वन हाइपर यूजर्स के लिए अपडेट जारी करेगी। इस अपडेट का बिल्ट-नंबर RPF31.Q1-21-20 है। इसमें यूजर्स को नए फीचर्स से लेकर एंड्राइड सिक्योरिटी पैच मार्च 2021 तक मिलेगा।

    Motorola One Hyper की कीमत और स्पेसिफिकेशन 

    Motorola One Hyper की कीमत 400 डॉलर यानि लगभग 28,600 रुपये है। इस स्मार्टफोन में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 85 प्रतिशत स्क्रीन रेश्यो मौजूद है।

    Android 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ​ 128 जीबी इंटरनल मेमोरी मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

    Motorola One Hyper में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सुविधा के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    फोन का कैमरा कम रोशनी में भी शानदार फोटोग्राफी का अहसास देने में सक्षम है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है। 

    नए साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ यह फोन

    आपको बता दें कि कंपनी ने नए साल की शुरुआत में Motorola Edge S को लॉन्च किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 1999 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपये) है। Motorola Edge S स्मार्टफोन एंड्राइड 11 पर आधारित MyUI आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।

    इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon 870 प्रोसेसर मिलेगा।

    कैमरा की बात करें तो मोटोरोला ने Motorola Edge S में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 16MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और टाइम ऑफ लाइट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16MP + 8MP का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है।