Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto G14 स्मार्टफोन 50MP कैमरा के साथ 1 अगस्त को होगा लॉन्च, सिंगल चार्ज पर दिन भर चलेगी बैटरी

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 04:05 PM (IST)

    Moto G14 India Launch Confirm मोटोरोला अगले महीने भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। मोटो जी14 भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होगा। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 1 अगस्त से शुरू होगी। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी होगी जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करेगा। यह डिवाइस 34 घंटे तक का टॉक टाइम 94 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम ऑफर करेगा।

    Hero Image
    Motorola has announced the Moto G14 India launch date (फोटो-जागरण)

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोटोरोला ने Moto G14 भारत लॉन्च की तारीख की घोषणा की है। फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध डिवाइस के लैंडिंग पेज के अनुसार, मोटो जी14 भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होगा। इसके अलावा, लैंडिंग पेज लॉन्च से पहले मोटो जी14 के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी पुष्टि करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी मोटो जी14 में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा। हैंडसेट में सेंटर में एक पंच-होल कटआउट होगा जिसमें सेल्फी कैमरा होगा। डिवाइस में एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप होगा।

    Moto G14 की खासियत

    फ्लिपकार्ट पर लैंडिंग पेज यह भी पुष्टि करता है कि मोटो जी14 फोन 1 अगस्त से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। मोटोरोला का यह आगामी स्मार्टफोन मोटो जी13 के सक्सेजर के रूप में आएगा जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। जैसा कि ऊपर बताया गया है, आगामी मोटो जी14 में 6.5 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा।

    डिवाइस ऑक्टा-कोर Unisoc T616 SoC चिपसेट से लैस होगा जिसे 4GB रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी होगा जिसकी मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

    Moto G14 के फीचर्स

    डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 पर रन करेगा। स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 14 अपडेट और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा। G14 में 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा। यह नाइट विजन और मैक्रो विजन जैसे फोटोग्राफी फीचर पेश करेगा। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी होगी जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करेगा।

    यह डिवाइस 34 घंटे तक का टॉक टाइम, 94 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 16 घंटे का वीडियो प्लेबैक ऑफर करेगा। हैंडसेट में पावर बटन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा। फोन में IP52 रेटिंग भी होगी। फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध टीजर इमेज से यह भी पुष्टि होती है कि हैंडसेट ब्लैक और ब्लू रंग विकल्पों में लॉन्च होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner