Motorola G32: हजारों रुपये कम हो गई मोटोरोला के इस फोन की कीमत, फीचर्स देखकर आ जाएगा मजा
मोटोरोला अपने डिवाइस Motorola G32 पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर आप इसको 35% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। बता दें कि इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें तो ऑक्टा-कोर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट 8GB तक रैम और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola G32 ने 2022 में भारत में अपनी शुरुआत की। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में 8GB रैम वेरिएंट भी लॉन्च किया था। अब ई-टेलर Flipkart ने Motorola G32 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है।
यह स्मार्टफोन अब फ्लिपकार्ट पर 10,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। जबकि फोन की असल कीमत 16,999 रुपये थी, इसके साथ ही स्मार्टफोन की कीमत में 35% की गिरावट देखी गई है।
Motorola G32 के ऑफर्स
फ्लिपकार्ट वेबसाइट के मुताबिक, Motorola G32 की मूल कीमत 16,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन पर 35% की छूट है, जिससे प्रभावी कीमत 10,999 रुपये हो गई है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर लागू करके स्मार्टफोन की कीमत को और कम किया जा सकता है।
बता दें कि फ्लिपकार्ट एक एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जहां खरीदार अपने मौजूदा फोन को एक्सचेंज करके 10,450 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। स्मार्टफोन की कीमत को और भी कम करने के लिए कंपनी फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक भी दे रही है।
Motorola G32 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Moto G32 में 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच FHD+ डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट है, जिसमें 8GB तक रैम और 128GB मेमोरी मिलती है। इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
Motorola G32 का कैमरा
Moto G32 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। सामने की तरफ 16MP का कैमरा है। Moto G32 डॉल्बी एटमॉस द्वारा ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर से लैस है। स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।