Motorola G04: 5000mAh बैटरी और 16MP AI कैमरे वाले फोन की सेल आज हो रही लाइव, चेक करें कीमत और ऑफर्स
मोटोरोला ने 15 फरवरी को अपने यूजर्स के लिए Moto G04 लॉन्च किया था। आज यानी 22 फरवरी को इस फोन की पहली सेल लाइव हो रही है। ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इस फोन की खरीदारी फ्लिपकार्ट से की जा सकती है। इस फोन की खरीदारी 7 हजार रुपये से कम के शुरुआती दाम के साथ की जा सकती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने 15 फरवरी को अपने यूजर्स के लिए Moto G04 लॉन्च किया था। आज यानी 22 फरवरी को इस फोन की पहली सेल लाइव हो रही है।
ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इस फोन की खरीदारी फ्लिपकार्ट से की जा सकती है। आइए जल्दी से फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और सेल डिटेल को लेकर जानकारियां चेक कर लेते हैं-
Motorola G04 की खूबियां
प्रोसेसर- मोटोरोला फोन Octa core Processor T606 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले- Moto G04 फोन 90hz, 6.6 इंच के पंच होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है।
रैम और स्टोरेज- मोटोरोला का नया फोन 4GB/8GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। फोन वर्चुअल रैम फीचर के साथ आता है।
कैमरा- मोटोरोला का नया फोन 16MP एआई कैमरा के साथ लाया गया है। फोन 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
बैटरी- मोटोराला का नया फोन 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
ओएस- मोटोरोला का यह फोन Android 14 पर रन करता है।
Motorola G04 की कीमत
कंपनी ने बेस वेरिएंट को (4GB Ram+64GB Storage) 6999 रुपये में लॉन्च किया है। टॉप मॉडल (8GB Ram+128GB Storage) को 7999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़ेंः लो खत्म हुआ इंतजार! Samsung का 6000mAh बैटरी फोन Galaxy F15 5G इस दिन हो रहा लॉन्च
Motorola G04 First Sale Today Details
- पहली सेल टाइमिंग- दोपहर 12 बजे
- वेबसाइट- Flipkart
- शुरुआती कीमत- 6999 रुपये
- बैंक डिस्काउंट-Flipkart Axis Bank Card पर 5% कैशबैक, 750 रुपये एक्स्ट्रा एक्सचेंज
मोटोरोला फोन की पहली सेल में फोन एक्सचेंज ऑफर्स के साथ 750 रुपये डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। फोन को 6249 रुपये में खरीद कर घर ले जाया जा सकेगा।
फोन की खरीदारी Flipkart Axis Bank Card से करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा लिया जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।