धमाकेदार एंट्री के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge+, 25 मई को होगी पहली सेल
Motorola Edge plus Launched इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मोटोरोला ने अपने नए डिवाइस Motorola Edge Plus को लॉन्च कर दिया है। नए मोटोरोला डिवाइस के फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। (फोटो- मोटोरोला)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मोटोरोला ने अपने यूजर्स के लिए एक नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Motorola Edge+ (2023) का तोहफा पेश किया है। नए डिवाइस में पेश किए फीचर्स Motorola Edge 40 Pro से मिलते- जुलते पाए गए हैं। Motorola Edge 40 Pro को कंपनी ने बीते महीने ही लॉन्च किया था। आइए नए स्मार्टफोन से जुड़े खास फीचर्स पर एक नजर डालें-
Motorola Edge+ (2023) के खास फीचर्स
Motorola Edge+ (2023) को Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर के साथ लाया गया है। कंपनी ने नए डिवाइस को 8GB रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है। डिस्प्ले की बात करें तो Motorola Edge+ (2023) में कंपनी ने 165Hz pOLED display दिया है। डिवाइस का डिस्प्ले Dolby Vision support के साथ लाया गया है।
कैमरा की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा जोड़ा गया है। वहीं बैटरी की बात करें तो नया स्मार्टफोन 5,100mAh बैटरी के साथ 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
कितनी कीमत में लाया गया है नया डिवाइस
मोटोरोला ने अमेरिका के बाजारों के लिए Motorola Edge+ (2023) के 8GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $799.99 यानी 48,500 रुपये तय की है। कनाडा की बात करें तो डिवाइस को CAD 1299.99 यानी 78,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने नए मोटोरोला स्मार्टफोन को Interstellar Black कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।
कब हो रही है पहली सेल
मोटोरोला के न्यूली लॉन्च्ड डिवाइस को अभी केवल लॉन्च किया गया है। डिवाइस को खरीदने के लिए यूजर को थोड़ा इंतजार करना होगा। कंपनी ने Motorola Edge+ (2023) की पहली से 25 मई को शेड्यूल की है।
हालांकि, यूजर्स के पास डिवाइस की प्री-बुकिंग का ऑप्शन रहेगा। ग्राहक मोटोरोला के नए डिवाइस को मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अमेजन और दूसरे रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।