Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola के इस फोन को मिला एंड्रॉइड 15 अपडेट, मिले नए फीचर्स; परफॉर्मेंस भी हुआ बेहतर

    Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड 15 अपडेट रोलआउट कर दिया गया है। अपडेट को भारतीय यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स के साथ पेश किया जा रहा है। लेकिन कुछ रेडिट यूजर्स ने कहा कि नए अपडेट में कुछ बग्स आ रहे हैं। इसलिए यूजर्स को अपडेट को फिलहाल इंस्टॉल नहीं करना चाहिए। बल्कि कुछ समय रुक जाना चाहिए।

    By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 31 Dec 2024 05:30 PM (IST)
    Hero Image
    मोटोरोला के इस फोन को मिला अपडेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola ने कथित तौर पर अपने मोटोरोला एज 50 प्रो स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड 15 अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने मोटोरोला एज 50 फ्यूजन और एज 50 अल्ट्रा के लिए अपडेट जारी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा जा रहा है कि यह अपडेट फिलहाल भारत में जारी किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इसे दूसरे देशों के यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नया अपडेट इंस्टॉल करने वाले यूजर्स को कुछ दिक्कतें आ रही हैं।

    Edge 50 Pro एंड्रॉइड 15 अपडेट

    Motorola Edge 50 Pro को मिले अपडेट का साइज 1.77GB और फर्मवेयर वर्जन V1UM35H.10-38-1 है। एक इमेज से पता चलता है कि नया अपडेट स्मूथ ग्राफिक्स, फास्टर ऐप परफॉर्मेंस, स्क्रीन रिकॉर्डिंग अलर्ट और आसानी से लैंग्वेज स्विच करने की परमिशन देता है। इस अपडेट को दिसंबर में सिक्योरिटी पैच मिलने की भी उम्मीद है।

    अपडेट में आ रहे बग्स

    अपडेट के कारण ब्लैक स्क्रीन और फ्रीजिंग जैसी कुछ बड़ी दिक्कतें भी आई हैं। यूजर्स Reddit पर इन समस्याओं की रिपोर्ट कर रहे हैं, जिसमें एंड्रॉइड 15 अपडेट के बाद बैटरी लाइफ पर असर पड़ना भी शामिल है। एज 50 प्रो के कुछ यूजर्स का कहना है कि अपडेट इंस्टॉल करने के कुछ दिनों के बाद खासतौर पर परफॉर्मेंस से रिलेटेड दिक्कतें आ रही हैं।

    यूजर्स को क्या करना चाहिए?

    अगर आप मोटोरोला एज 50 प्रो यूजर हैं, तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपडेट को तुरंत इंस्टॉल न करें। बल्कि सिक्योरिटी पैच मिलने के बाद ही इंस्टॉल करें। इसके अलावा Reddit पोस्ट से पता चलता है कि मोटोरोला एज 40 यूजर्स ब्रांड द्वारा एंड्रॉइड 15 अपडेट जारी करने का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने अभी तक ऑफिशियली इस अपडेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

    यह भी पढ़ें- EU के नए नियम लागू, सभी डिवाइस में USB टाइप सी पोर्ट देना अनिवार्य, यूजर्स को होगा फायदा

    मोटोरोला एज 50 प्रो स्पेसिफिकेशन

    फोन में 6.7 इंच 1.5K 144Hz कर्व्ड pOled डिस्प्ले मिलती है। फोन 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR 10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें 50MP रियर कैमरा और 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है। फोन एआई अडैप्टिव स्टैब्लाइजेशन, ऑटो फोकस ट्रैकिंग, एआई फोटो एंहान्समेंट इंजन और टिल्ट मोड से लैस है।

    यह भी पढ़ें- Redmi का ये टर्बो फोन 2 जनवरी को होगा लॉन्च, मिलेगा हेवी प्रोसेसर, कैमरा भी होगा जबरदस्त