Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Edge 60 Pro के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ Edge 50 Pro, चेक करें धमाकेदार डील

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 01:23 PM (IST)

    जल्द ही मोटोरोला Edge 60 Pro को लॉन्च करने जा रहा है जिससे पहले ही Edge 50 प्रो सस्ता हो गया है। कंपनी इस फोन को 12 हजार रुपये तक डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दे रही है। फोन में pOLED कर्व्ड डिस्प्ले स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट ट्रिपल कैमरा सेटअप और AI फीचर्स मिलते हैं। चलिए इस खास डील के बारे में जानें

    Hero Image
    Motorola Edge 60 Pro के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ Edge 50 Pro

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला जल्द ही एज 60 प्रो को भारत में लॉन्च कर सकता है जिससे पहले ही एज 50 प्रो पर फ्लिपकार्ट शानदार डील दे रहा है। जी हां, ग्राहक अभी इस फोन को बैंक ऑफर और फ्लैट डिस्काउंट के साथ काफी सस्ते में अपना बना सकते हैं। फोन में pOLED कर्व्ड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट, ट्रिपल कैमरा सेटअप और AI फीचर्स मिलते हैं। अगर आप एक दमदार मिड-रेंज स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो मोटोरोला एज 50 प्रो एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। चलिए इस डील के बारे में जानें...  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Edge 50 Pro की कीमत

    फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वैरिएंट अभी फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। डिवाइस पर खास बैंक ऑफर भी मिल रहा है जिससे फोन की कीमत और ज्यादा कम हो जाती है। Axis Bank Credit Card Non EMI ऑप्शन के साथ फोन पर सीधे 2000 रुपये तक की छूट मिल रही है जबकि IDFC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 2500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जो डील को और भी शानदार बना देता है।

    इसके अलावा फोन पर Debit Card EMI का भी ऑप्शन है जहां से आप 1,886 रुपये महीना देकर इस फोन को खरीद सकते हैं। दूसरी तरफ अमेज़न पर इस फोन की कीमत थोड़ी ज्यादा यानी 30,290 रुपये है।

    Motorola Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशन

    Motorola Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़ा 6.7-इंच 1.5K pOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। यह 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट ऑफर करता है। फोन में दमदार स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर और 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। यही नहीं डिवाइस में 125W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500 mAh की बैटरी दी गई है और यह डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

    Motorola Edge 50 Pro के कैमरा फीचर्स

    कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है। इसमें शानदार पोर्ट्रेट कैप्चर करने के लिए 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिल रहा है। फोन में सामने की तरफ 50MP का सेल्फी कैमरा है।

    यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Pro इस दिन होगा भारत में लॉन्च, टेलीफोटो लेंस के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी