Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नए कलर ऑप्शन में आया 125W फॉस्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा वाला मोटोरोला फोन, कमाल के हैं फीचर्स

    Updated: Sat, 06 Jul 2024 09:31 AM (IST)

    जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने अपने कस्टमर्स के लिए Motorola Edge 50 Pro लाइनअप में एक कलर आप्शन जोड़ा है जिसे वेनिला क्रीम कहा जा रहा है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने फोन को ब्लैक ब्यूटी लक्स लैवेंडर और मून लाइट पर्ल में कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। आइये इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    मोटोरोला एज 50 प्रो को मिला नया कलर ऑप्शन, जानें डिटेल

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने अप्रैल में अपने नए स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फोन को एक नए कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। वनीला क्रीम इस फोन का नया कलर ऑप्शन है। इससे पहले इस फोन को ब्लैक ब्यूटी, लक्स लैवेंडर और मून लाइट पर्ल में उपलब्ध कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 50MP मेन कैमरा, 125W फास्ट चार्जिंग, 4500mAh की बैटरी और बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं। आइये इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Motorola edge 50 pro की कीमत

    • इस डिवाइस के नए वनीला क्रीम ऑप्शन की कीमतें फ्लिपकार्ट पर आ गया है।
    • इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये तय की गई है।
    • वही इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 35,999 बताई गई है।
    • लॉन्च ऑफर की बात करें तो इसमें क्रेडिट कार्ड छूट और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का उपयोग आप आसानी से छूट पा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें -AI की खूबियों से लैस कैमरा फोन हुआ लॉन्च, Motorola edge 50 Pro का फटाफट चेक करें दाम

    Motorola edge 50 pro के स्पेसिफिकेशंस

    डिस्प्ले- इस फोन में आपको 6.7-इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है।

    प्रोसेसर- इस फोन में यूजर को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज से जोड़ा गया है।

    कैमरा सिस्टम- मोटोरोला के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP मेन कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड और 3x ऑप्टिकल जूम, 50x हाइब्रिड जूम के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसमे सामने की तरफ 50MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

    बैटरी- इस डिवाइस में 125W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें - Alert: माइक्रोसॉफ्ट एज यूजर्स के लिए सरकार की सख्त चेतावनी, डेटा चुरा सकते हैं हैकर्स