Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार बैटरी और प्रोसेसर के साथ इस लॉन्च होगा Motorola का ये नया फोन, जानिए क्या है खूबियां

    Updated: Sat, 23 Mar 2024 05:00 PM (IST)

    मोटोरोला जल्द ही मार्केट में अपने नए फोन Motorola Edge 40 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि कंपनी इस फोन को भारत में 3 अप्रैल को लॉन्च किया जाना है। इस फोन को 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग 5000mAh की बैटरीऔर क्वालकॉम फास्टकनेक्ट 6700 प्रोसेसर है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    दमदार बैटरी और प्रोसेसर के साथ जल्द लॉन्च होगा Motorola का ये नया फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला भारत के टॉप स्मार्टफोन ब्रांड में गिना जाता है। अब मोटोरोला भारतीय बाजार में Motorola Edge 50 Pro नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि ब्रांड ने पिछले महीने ही इस स्मार्टफोन को टीज करना शुरू किया था और अब जानकारी सामने आई है कि डिवाइस भारत में 3 अप्रैल को लॉन्च होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा कर दिया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    मिलेंगे खास फीचर्स

    कंपनी मोटोरोला Edge 50 प्रो में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ जो नवंबर 2023 में शुरू हुआ था। इसमें 2.63 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड के साथ क्रियो 715 प्राइम कोर, साथ ही 3 क्रियो 715 गोल्ड कोर और चार हैं।

    Kyro 510 सिल्वर कोर 1.8GHz पर क्लॉक किया गया। यह प्रोसेसर क्वालकॉम फास्टकनेक्ट 6700 के साथ आता है, जो वाई-फाई 6/6E और ब्लूटूथ 5.3 को सक्षम करता है।

    यह भी पढ़ें- Lenovo Tab M11 की लॉन्च डेट कन्फर्म, 90Hz डिस्प्ले और 7,040mAh बैटरी के साथ होगी एंट्री

    50MP ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा

    डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच pOLED कर्व्ड डिस्प्ले की सुविधा मिलती है, जिसे 1.5K के रिजॉल्यूशन, 2000nits की पीक ब्राइटनेस और 144Hz की रिफ्रेश के साथ पेश किया जाएगा।

    फोन में 50MP ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा मिल सकता है। डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा और इसे 3 प्रमुख एंड्रॉइड अपडेट मिलेंगे। ब्रांड ने 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें- Lava O2 vs Realme C53: कैमरा से लेकर बैटरी तक, यहां जानें आपके लिए कौन है बेहतर

    comedy show banner
    comedy show banner