Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटोरोला ने पेश किया प्रीमियम स्मार्टफोन, Motorola Edge 40 Pro इन फीचर्स से बना रहा दीवाना

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 05 Apr 2023 09:49 AM (IST)

    इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने हाल ही में एक नए फोन Motorola Edge 40 Pro की पेशकश रखी है। यूजर्स को लुभाने के लिए मोटोरोला ने Motorola Edge 40 Pro को दो रंगों में पेश किया है। यह डिवाइस Motorola Edge 30 Pro का सक्सेसर है। (फोटो- मोटोरोला)

    Hero Image
    Motorola Edge 40 Pro Launched Premium Phone, pic Courtesy- Motorola

    नई दिल्ली, टेक डेस्क।  इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मोटोरोला ने अपने यूजर्स को एक नए स्मार्टफोन का तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Pro को हाल ही में लॉन्च किया है। कंपनी ने नए डिवाइस को Motorola Edge 30 Pro के सक्सेसर फोन के रूप में पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, कंपनी ने यूजर्स के लिए Motorola Edge 30 Pro को बीते साल ही लॉन्च किया था। आइए कंपनी के नए प्रीमियम स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Pro के फीचर्स पर एक नजर डाल लें-

    Motorola Edge 40 Pro को मोटोरोला ने 165Hz पोल्ड डिस्प्ले के साथ पेश किया है। कंपनी फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले पेश करती है। इसके अलावा, फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। डिवाइस में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 60 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    रैम, स्टोरेज औरबैटरी

    Motorola Edge 40 Pro को कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया है। फोन को 12 जीबी रैम ऑप्शन के साथ लाया गया है। फोन में 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज जोड़ी गई है। खास बात ये है कि मोटोरोला ने नए डिवाइस को वॉटर-रेपिलेंट बनाया है।

    इसके अलावा, यूजर्स को मोटोरोला के इस प्रीमियम डिवाइस Motorola Edge 40 Pro में 4600mAh की बैटरी दी है। डिवाइस में 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी जोड़ा गया है। कंपनी का नए डिवाइस को लेकर दावा है कि एक बार में फुल चार्ज करने पर डिवाइस 30 घंटों तक चलाया जा सकता है।

    Motorola Edge 40 Pro की कीमत

    मोटोरोला ने Motorola Edge 40 Pro को यूरोप में लॉन्च किया है। कंपनी का यह डिवाइस EUR 899.99 यानी 80,500 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कीमत कंपनी ने 12जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए तय की है।

    Motorola Edge 40 Pro ग्राहकों को लुभाने के लिए Interstellar Black और Lunar Blue रंगों में लाया गया है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल डिवाइस को केवल लॉन्च किया है। आने वाले हफ्तों में ग्राहक फोन की खरीददारी कर सकेंगे।

    बीते साल आया था Motorola Edge 30 Pro

    कंपनी के Motorola Edge 30 Pro की बात करें तो भारतीय ग्राहकों के लिए इस डिवाइस को बीते साल फरवरी में लाया गया था। फोन को 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस कीमत पर Motorola Edge 30 Pro का 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट पेश किया था।