Moto Razr 3 - मोटोरोला के फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉंच से पहले ही फीचर्स और कीमत हुई लीक
मोटोरोला इस समय अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr 3 को लॉंच करने की तैयारी में लगी हुई है। ऐसी उम्मीद है कि Moto Razr 3 जून के महीने में ही लॉंच किया जा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा फोन के लॉंच से पहले कई फीचर्स लीक हो चुके हैं।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोटोरोला इस समय अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr 3 को लॉंच करने की तैयारी में लगी हुई है। ऐसी उम्मीद है कि Moto Razr 3, जून के महीने में ही लॉंच किया जा सकता है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा फोन के लॉंच से पहले ही कई फीचर्स लीक हो चुके हैं। इसके साथ ही फोन की कीमत पर भी कई बातें बन रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोटोरोला Razr 3 की कीमत Razr 5G से कम रख सकती है।
Moto Razr 3 के संभावित फीचर्स
मोटोरोला Razr 3 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर लगा हो सकता है। कंपनी इसमें AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। इसके साथ ही फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है। फोन की मेन स्क्रीन से Full HD resolution मिल सकता है।
Moto Razr 5G के समान ही Moto Razr 3 में भी 2,800 mAh की बैटरी लगी हो सकती है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि अगर फोन में 2,800 mAh की बैटरी हुई तो भी Moto Razr 3 का बैटरी बैकअप Moto Razr 5G से बेहतर ही होगा। ऐसा इसलिए क्यूंकी Moto Razr 3 में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर लगे होने की उम्मीद है। फोन में 12 GB की रैम और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। कैमरे की बात करें तो यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 13 MP का दूसरा कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा लगा हो सकता है। यह स्मार्टफोन काले और नीले रंगों में आ सकता है। फोन की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से 1 लाख रुपये से नीचे रहने की उम्मीद है।
मोटोरोला ने फोन के किसी भी फीचर और कीमत पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इसके साथ ही कंपनी ने फोन की लॉंच डेट का भी अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है। ये मोटोरोला का फ़्लैगशिप फोन है इसलिए फोन के लॉंच होने के बाद ही सारे फीचर्स आधिकारिक रूप से सामने आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।