9 जुलाई को लॉन्च होगा Moto G96 5G, स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर और कीमत काफी कम!
मोटोरोला इस महीने 9 जुलाई को Moto G96 5G लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट और 50-मेगापिक्सल के Sony Lytia 700C सेंसर के साथ आएगा। इसमें 6.67-इंच की 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले और 5500mAh की बैटरी होगी। यह फोन एशले ब्लू ड्रेसडेन ब्लू कैटलिया ऑर्किड और ग्रीनर पेस्टर्स कलर में उपलब्ध होगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल मोटोरोला इस महीने अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे Moto G96 5G के नाम से पेश किया जाएगा। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। साथ ही कंपनी ने आगामी हैंडसेट के कई फीचर्स और कलर ऑप्शंस का भी खुलासा किया है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट से लैस होगा और इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है। डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का Sony Lytia 700C सेंसर देखने को मिलेगा। डिवाइस में वाटर टच सपोर्ट के साथ कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। चलिए जानें फोन में और क्या क्या खास होने वाला है...
Moto G96 5G की लॉन्च डेट
भारत में Moto G96 5G इस महीने 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। कंपनी ने X पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। पोस्ट में कहा गया है कि हैंडसेट एशले ब्लू, ड्रेसडेन ब्लू, कैटलिया ऑर्किड और ग्रीनर पेस्टर्स कलर ऑप्शन में आने वाला है। फोन के लिए Flipkart पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है जिससे पता चलता है कि यह ई-कॉमर्स साइट के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
The all-new moto g96 5G — crafted to stand out in Pantone-validated colours like Ashleigh Blue, Greener Pastures, Cattleya Orchid, & Dresden Blue. Bold, fresh, and made to turn heads — it’s ready to put All Eyes On You.
Launching 9th July on Flipkart
— Motorola India (@motorolaindia) June 30, 2025
दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा
फ्लिपकार्ट से ही हमें यह भी जानकारी मिल जाती है कि डिवाइस Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony Lytia 700C प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं इस फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग होगी।
3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फोन में 6.67-इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है जो एक 10-बिट 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले होगी। इसके साथ ही डिवाइस 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर कर सकता है। फोन की मजबूती के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन देखने को मिल सकती है।
5,500mAh की बड़ी बैटरी
फोन में पावरफुल 5,500mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिल सकती है। डिवाइस के डुअल रियर कैमरा में 8-मेगापिक्सल का मैक्रो विजन कैमरा भी मिल सकता है और फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल का हो सकता है। डिवाइस में एंड्रॉइड 15-बेस्ड हैलो यूआई मिल सकता है। साथ ही डिवाइस 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन का प्राइस 20 हजार रुपये की रेंज में हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।