Motorola का बड़ी बैटरी वाला ये नया फोन भारत में अगले हफ्ते होगा लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा खास
Motorola अगले हफ्ते भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto G86 Power लॉन्च करने जा रहा है। इसमें Android 15 6720mAh की बड़ी बैटरी 50MP का प्राइमरी कैमरा और AMOLED डिस्प्ले जैसे पावरफुल फीचर्स मिलेंगे। ये फोन Flipkart और कंपनी की वेबसाइट पर तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Moto G86 Power अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाला है, कंपनी ने बुधवार को इस बात की घोषणा की। Motorola का ये नया अपकमिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ आएगा और Android 15 पर चलेगा। इसमें 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज ग्राहकों को मिलेगी और ये 6,720mAh की बैटरी के साथ आएगा। बैटरी को 33W पर चार्ज किया जा सकेगा। फोन में 6.7-इंच की AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जिसमें गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन भी होगी। कंपनी ने बताया है कि ये फोन भारत में तीन कलर वेरिएंट्स में मिलेगा।
Moto G86 Power की लॉन्च डेट
कंपनी के X (पहले Twitter) पोस्ट के मुताबिक, Moto G86 Power भारत में 30 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। ये हैंडसेट Flipkart और कंपनी की वेबसाइट पर कॉस्मिक स्काई, गोल्डन साइप्रस और स्पेलबाउंड कलर ऑप्शन में मिलेगा।
Introducing Golden Cypress, Cosmic Sky, and Spellbound—three stunning shades that bring the moto g86 POWER to life in signature style.
— Motorola India (@motorolaindia) July 23, 2025
Launching July 30th on Flipkart, https://t.co/YA8qpSXba4, and leading retail stores.#MotoG86Power#PowerToDoAll
Moto G86 Power के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक, Moto G86 Power स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसे 8GB LPDDR4x RAM के साथ पेयर किया जाएगा। ये 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा और यूजर्स माइक्रोSD कार्ड स्लॉट की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकेंगे।
हैंडसेट को लेकर कंफर्म किया गया है कि ये 6.7-इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ आएगा, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 4,500nits तक की पीक ब्राइटनेस होगी। साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन भी मिलेगा। Moto G86 Power में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसमें Sony LYT-600 सेंसर होगा, साथ ही 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा, जिसमें मैक्रो मोड और एक फ्लिकर सेंसर भी शामिल होगा। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा होगा।
Motorola ने अपकमिंग Moto G86 Power में 6,720mAh की बड़ी बैटरी दी है जो 33W TurboPower चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68+IP69 रेटिंग्स के साथ आएगा और MIL-STD 810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी इसमें मिलेगी। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।