Moto g85 5G अगले हफ्ते होगा लॉन्च, मोटोरोला ने टीज किया एक नया Smartphone
मोटोरोला अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी जी सीरीज में एक मिड रेंज फोन लाने जा रही है। भारतीय ग्राहकों के लिए Moto g85 5G लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारी मिल चुकी है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया जा रहा है। फोन 5000mAh बैटरी से लैस होगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला कल यानी 4 जुलाई को अपने ग्राहकों के लिए Razr 50 Ultra लॉन्च कर रहा है। इससे पहले ही कंपनी ने अपने नेक्स्ट अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर अपडेट जारी कर दिया है।
कंपनी अगले हफ्ते Moto g85 5G फोन लॉन्च कर रही है। इस फोन का डेडिकेटेड लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ है।
बता दें, कंपनी ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि 3 जुलाई को एक नए फोन को लेकर जानकारी दी जाएगी।
कब लॉन्च होगा Moto g85 5G
Moto g85 5G को कंपनी 10 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में देखा जा रहा है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इस फोन को खरीदने की वजह बताते हुए की स्पेक्स की जानकारी लाइव कर दी है।
ये भी पढ़ेंः 50MP कैमरा और 12GB रैम वाला Motorola का ये फोन इस दिन लेगा भारत में एंट्री, कमाल के होंगे फीचर्स
किन खूबियों के साथ आ रहा है Moto g85 5G
प्रोसेसर- मोटोरोला के नए फोन को कंपनी Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 6nm 5G प्रोसेसर के साथ ला रही है।
डिस्प्ले- नया मोटोरोला फोन 6.67 इंच के 2400×1080 पिक्सल FHD+10-bit कर्व्ड pOLED डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1600 nits तक पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है।
रैम और स्टोरेज- मोटोरोला फोन 8GB / 12GB LPDDR4x RAM और 128GB / 256GB (UFS 2.2) storage के साथ लाया जा रहा है।
कैमरा- कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फोन 50MP रियर Sony LYT-600 sensor और 8MP अल्ट्रावाइड और मैक्रो कैमरा के साथ लाया जा रहा है। फोन 32MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ लाया जा रहा है।
बैटरी- मोटोरोला का नया फोन 5000mAh बैटरी और 30W टर्बोचार्जिंग फीचर के साथ लाया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Motorola Edge 50 Ultra 5G भारत में हुआ लॉन्च, फटाफट चेक करें दाम