4000mAh बैटरी और 48MP कैमरा के साथ Moto G8 Plus आज होगा लॉन्च
Moto G8 Plus को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर 4000 एमएएच बैटरी और 48 मेगापिक्सल सेंसर से लैस हो सकता है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Moto G8 Plus को आज ब्राजील में लॉन्च किया जाएगा। भारतीय समयानुसार यह लॉन्च इवेंट रात 8 बजे आयोजित होगा। यह फोन Moto G7 Plus का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल, ट्रिपल रियर कैमरा, लेजर ऑटोफोक्स सिस्टम और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि Moto G8 Plus को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 4000 एमएएच बैटरी और 48 मेगापिक्सल सेंसर से लैस हो सकता है।
Moto G8 Plus की संभावित कीमत: इस फोन की कीमत अभी तक ऑनलाइन लीक नहीं हुई है। लेकिन अगर इसके डाउनग्रेड वेरिएंट Moto G7 Plus की बात करें तो यह 299.99 यूरो यानी करीब 23,600 रुपये में खरीदा ज सकता है। ऐसे में माना जा सकता है कि फोन को इससे कुछ ज्यादा कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
Moto G8 Plus के संभावित फीचर्स: इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2280 है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करत है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। वहीं, इसमें 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।
कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया होगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा 16 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद होगा। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी जाने की संभावना है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth v5, LTE, ड्यूल-सिम सपोर्ट, वायरलेस लैन, LTE Cat 13, ड्यूल बैंड वाई-फाई, एनएफसी समेत कई अन्य फीचर्स दिए जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।