Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto का नया फोन 10 दिसंबर को होगा भारत में लॉन्च, 10 हजार से कम होगी कीमत, फास्टेस्ट 5G हैंडसेट होने का दावा

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 10:49 AM (IST)

    Moto G35 5G की ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद मोटोरोला 10 दिसंबर को भारत में अपने बजट फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गए हैं। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। फ्लिपकार्ट पर अपकमिंग फोन के लिए माइक्रोसाइट भी जारी की गई है। आइए जानते हैं फोन की डिटेल।

    Hero Image
    Moto G35 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Moto G35 5G भारत में 10 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है और इसकी बिक्री Flipkart के जरिए की जाएगी। लॉन्च की तारीख नजदीक आने के साथ ही, Lenovo के स्वामित्व वाले ब्रांड ने नए Moto G सीरीज स्मार्टफोन की कीमत की रेंज का संकेत दे दिया है। Moto G35 को इस साल अगस्त में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। ये फोन Unisoc T760 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले है। Moto G35 में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट ने एक माइक्रोसाइट भी जारी किया है, जिसमें Moto G35 की 10 दिसंबर की लॉन्चिंग से पहले इसके लिए टीजर्स जारी किए गए हैं। इस लिस्टिंग में देखा जा सकता है कि अपकमिंग हैंडसेट की कीमत देश में 10,000 रुपये से कम होगी। टेकआर्क की फास्टेस्ट 5G रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का दावा है कि ये 12 5G बैंड के साथ इस सेगमेंट का सबसे तेज 5G फोन होगा।

    यूरोपीय बाजारों में, Moto G35 को EUR 199 (लगभग 19,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं, पिछले मॉडल यानी Moto G34 के बेस 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसी तरह 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 11,999 रुपये रखी गई थी।

    जैसा कि ऊपर बताया गया, Moto G35 5G को भारत में 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। ये फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे ब्लैक, ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।

    Moto G35 के स्पेसिफिकेशन्स

    चूंकि ये फोन ग्लोबली पहले ही लॉन्च हो चुका है ऐसे में हमें इसके स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही मालूम हैं। Moto G35 में 6.7 इंच का डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और 1,000nits पीक ब्राइटनेस दिया गया है। ये Unisoc T760 चिपसेट पर चलता है जिसमें 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी है।

    Moto G35 में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। साथ ही इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: OnePlus Nord सीरीज का ये फोन मिल रहा है सस्ता, अभी खरीदें 19 हजार से कम में, जबरदस्त हैं फीचर्स