Move to Jagran APP

108MP, 144Hz डिस्प्ले के साथ आएगा Moto G200, जानें कब होगी लॉन्चिंग

Moto G200 Launch यह Moto G100 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। फोन में 108MP का दमदार कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही प्रोसेसर के तौर Snapdragon 888 का सपोर्ट दिया जाएगा। Moto G200 स्मार्टफोन में 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट दिया जाएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 27 Oct 2021 07:16 AM (IST)Updated: Wed, 27 Oct 2021 07:16 AM (IST)
108MP, 144Hz डिस्प्ले के साथ आएगा Moto G200, जानें कब होगी लॉन्चिंग
यह Moto G200 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Moto G200 Launch: Moto G200 स्मार्टफोन कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन होगा, जिसकी लॉन्चिंग अगले माह होगी। यह Moto G100 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। फोन में 108MP का दमदार कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही प्रोसेसर के तौर Snapdragon 888 का सपोर्ट दिया जाएगा। Moto G200 स्मार्टफोन में 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। Moto G200 स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में Motorola Edge S30 नाम से पेश किया जाएगा।

loksabha election banner

Moto G200 के स्पेसिफिकेशन्स

Tipster Evan Blass और जर्मन वेबसाइट Technik News के मुताबिक Moto G200 स्मार्टफोन की नई डिटेल लीक हुई है। Moto G200 स्मार्टफोन एक FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। Moto G200 को OLED पैनल के साथ पेश किया जा सकता है। Moto G200 स्मार्टफोन में एक Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह एक 5nm 5G octa-core चिपसेट होगी। जो कि 8GB रैम सपोर्ट के साथ आएगी

Moto G200 स्मार्टफोन में Moto 100 के 64MP मेन कैमरे की जगह Samsung S5KHM2 108MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। Moto G200 में सिंगल होल पंच कटआउट के साथ आएगा। इसका सेल्फी कैमरा 16MP का होगा। Moto G200 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि फोन को अगले माह किसी दिन लॉन्च किया जाएगा। Moto G200 स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। हालांकि Moto G200 स्मार्टफोन की बैटरी का खुलासा नहीं हुआ है।

Moto G100

Moto G100 में एक 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉल्यूशन 1,080x2,520 पिक्सल है। इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 90Hz है। फोन Qualcomm Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। Moto G100 स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक और ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.