Moto G Fast पंच होल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर
Moto G Fast को लेकर कंपनी ने एक वीडियो टीजर जारी किया है इसमें दी गई जानकारी के अनुसार फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola ने पिछले कुछ दिनों अपने कई नए स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। कंपनी ने आज ही अपना एक नया स्मार्टफोन Moto G Pro लॉन्च किया है। वहीं अब आधिकारिक तौर पर अपकमिंग स्मार्टफोन का खुलासा करते हुए एक टीजर जारी किया है। इस टीजर में कंपनी ने Moto G Fast से जुड़ी जानकारी शेयर की है। इससे स्पष्ट होता है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है।
Motorola ने अपनी अपकमिंग G सीरीज के तहत लॉन्च किए जाने वाले नए स्मार्टफोन Moto G Fast को लेकर अपने YouTube चैनल पर एक प्रोमो वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में जानकारी दी गई है कि Moto G Fast में फास्ट प्रोसेसर और दमदार बैटरी की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध होगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि फोन में उपयोग की जाने वाली बैटरी दो दिनों का बैकअप प्रदान करने में सक्षम होगी। हालांकि कंपनी ने अभी बैटरी क्षमता और फोन के लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है।
YouTube चैनल पर 30 सेकेंड के प्रोमो वीडियो के मुताबिक Moto G Fast को octa-core Qualcomm Snapdragon चिपसेट पर पेश किया जाएगा। फोन में 3GB रैम उपलब्ध होगी। वहीं सामने आई इमेज में वर्टिकल डिजाइन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फोन में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। फोन के राइट साइड पैनल में पावर और वॉल्यूम बटन मौजूद है। वहीं बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। सामने आई इमेज में फोन को सिल्वर कलर वेरिएंट दिखाया गया है।
सामने आई लीक्स के अनुसार अन्य फीचर्स की बात करें तो Moto G Fast को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के 4GB रैम की कीमत $220 यानि लगभग 16,600 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत $249 यानि करीब 18,800 रुपये हो सकती है। हालांकि फोन की सही कीमत और फीचर्स की जानकारी के लिए इसके लॉन्च तक का इंतजार करना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।