Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mother’s Day gift Idea: मम्मी से करते हैं प्यार तो इन खास तोहफों से कैसे करे पाएंगे इनकार

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 13 May 2023 11:43 AM (IST)

    मदर डे पास आ गया है ऐसे में आप अपनी मां को क्या तोहफा देंगे क्या इसके बारे में सोचा है। अगर नहीं तो हम आपकी मदद करेंगे क्योंकि आज हम आपको कुछ विकल्प देने जा रहे हैं जिसे आप अपने मां को गिफ्ट कर सकते हैं।

    Hero Image
    Give your mothers a joyful Sunday with this mother’s day gifting ideas,

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वैसे तो मां के लिए हर दिन खास होता है, लेकिन हम मदर्स डे को खास इन्हें डेडिकेट करते हैं। ऐसे में इस दिन को मनाने के लिए हम आपको कुछ बेहतरीन गैजैट का विकल्प दे रहे हैं, जो आपकी मां के लिए बिल्कुल सही रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाहे आपका बजट 1200 रुपये हो या 25000 रुपये हो, हमारे पास आपके लिए बहुत से गिफ्टिंग आइडिया हैं। आइये, जानते हैं कि आप अपना मां को क्या गिफ्ट कर सकते हैं।

    स्मार्टफोन

    Vivo T2X 5G- ये वीवो का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन है, जिसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 चिपसेट है। फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ इमर्सिव व्यूइंग और गेमिंग के लिए 6.58-इंच FHD + COG डिस्प्ले है। यह डिवाइस 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमे अल्ट्रा गेम मोड स्मूथ और लैग-फ्री गेमिंग अनुभव मिलता है। इस फोन को आप अमेजन से केवल 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

    iQOO Z7- इस फोन में MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर है। इसमेंआपको 64MP OIS अल्ट्रा-स्टेबल कैमरा मिलता है, जो इस प्राइज सेगमेंट में भारत का पहला 64MP OIS फोन है। इसमें OIS+EIS के साथ हाईब्रिड इमेज स्टेबिलाइजेशन, अल्ट्रा स्टेबल मोड, 64MP ISOCELL GW3 सेंसर, 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, रेडी-टू-शेयर शॉर्ट वीडियो/इंस्टाग्राम रील्स के लिए Vlog मूवी मोड, और सुपर नाइट मोड जैसे फीचर है। इस फोन के आप 18,999 की कीमत पर खरीद सकते हैं।

    ईयरबड्स

    Jabra Elite 4: अगर आपका बजट 5000 रुपये तक है तो एलीट 4,आपकी रेंज में आ सकता है। Jabra Elite 4 ब्लूटूथ मल्टीप्वाइंट के साथ शानदार कॉल की सुविधा देता है, जिससे सुचारू और तनाव मुक्त स्विचिंग, 4-माइक्रोफोन कॉल तकनीक और 6 मिमी स्पीकर, और अवांछित ध्वनियों को फिल्टर करने वाले फीडफॉरवर्ड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा मिलती है। फ़ास्ट पेयर कनेक्ट करके कोई भी मोबाइल डिवाइस से तुरंत पेयर हो सकता है और स्विफ्ट पेयर सीधे लैपटॉप या कंप्यूटर से लिंक हो सकता है। इस ईयर बड की कीमत 5,999 रुपये है।

    Wings Phantom 380- हाल ही में Wings ने अपना पहला Active Noise Cancellation (ANC) प्रोडक्ट - Phantom 380 लॉन्च किया है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 और लंबी बैटरी-लाइफ है, जो ANC के बिना 50 घंटे और A मोड सक्षम होने के साथ 35 घंटे की लाइफ देती है। इसकी कीमत 1299 रुपये रखी गई है।

    स्मार्टवॉच

    विंग्स स्ट्राइव 300 को 1.69-इंच फुल टच आईपीएस स्क्रीन के साथ तेज, सहज अनुभव देने के लिए बनाया गया है। सिलिकॉन बैंड एलीमेंट आसानी से दैनिक उपयोग का सामना करती है। यह ब्लूटूथ वर्जन 5.1 का समर्थन करता है और स्मार्टफोन के साथ संगत है। इसमें BT कॉलिंग फंक्शन भी है। इस वॉच की कीमत 3,499 रुपये है।