Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Money for Likes Scam: जरा बच के! 50 रुपये कमाने के चक्कर में कहीं गंवा न दें मेहनत की कमाई

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 31 Mar 2023 09:00 PM (IST)

    New Cyber Fraud स्कैमर्स ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाल लिया है। आपको बता दें कि इस नए फ्रॉड के तरीके में स्कैमर्स वॉट्सऐप पर मैसेज कर रहे हैं और किसी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लाइक करने को कह रहे हैं।

    Hero Image
    Money for Like Scam New Cyber Fraud by Online Scammers People Are Losing Money Be Aware

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंटरनेट के विकास के साथ इससे जुड़े खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे स्कैम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको ठगने के लिए बिल्कुल नए तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमने खुद एक स्कैमर्स से बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये खबर चर्चा में तब आई जब पुणे पुलिस के साइबर क्राइम सेल ने सेना के एक पूर्व सैनिक के 'मनी फॉर लाइक' घोटाले का शिकार की सूचना मिली। इस घटना के शिकार होने के दो सप्ताह के भीतर उस व्यक्ति ने 1.1 करोड़ रुपये गंवा दिये।

    क्या है पूरी घटना

    65 वर्षीय भारतीय सेना के दिग्गज, जिन्होंने धोखाधड़ी की घटना में अपनी सारी जीवन जमा पूंजी खो दी थी। इन्होंने पिछले सप्ताह एक FIR दर्ज कराई थी। जालसाज फरवरी के मध्य में पीड़ित के संपर्क में आए; उन्होंने शुरू में उसे 'Like for money' के अवसर के बारे में बताया। फरवरी के तीसरे और चौथे सप्ताह में उन्हें एक दर्जन से अधिक बैंक खातों में कुल 1.1 करोड़ रुपये के 26 ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए मजबूर किया।

     मैसेज में क्या लिख रहे स्कैमर्स?

    हमने खुद भी इस तरह के मैसेज प्राप्त किए है। जिसमें स्कैमर ने लिखा कि यह एक पार्ट टाइम जॉब है, जो आपके खाली समय में की जाएगी और आपके जीवन और सामान्य काम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

    काम आसान है, हम प्रति कार्य 50 रुपये का भुगतान करते हैं और आप अपने खाली समय में यूट्यूब चैनल की सदस्यता लेने और वीडियो लाइक करने के लिए प्रति दिन 2,100 रुपये तक कमा सकते हैं। उसी दिन आपके बैंक को वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।

    इसका रिप्लाई करने पर उसने हमें एक लिक भेजा और इसे क्लिक करके वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब करने को कहा। इतना ही नहीं देर होने पर हम पर दबाव भी डाला गया। यहां हम हमारी बातचीत का स्क्रीनशाट शेयर कर रहे हैं, जो आप देख सकते हैं।