नहीं देख पाए Google I/Q 2023 इवेंट तो जानें इससे जुड़ी 10 जरूरी बातें, लॉन्च से अपडेट तक हुईं ये बड़ी घोषणाएं
बीते बुधवार को गूगल ने अपने सालाना इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट में कंपनी ने कई हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट की घोषणा की। इसमें एंड्राइड 14 पिक्सल 7a पिक्सल फोल्ड पिक्सल टैबलेट और कई अपडेट शामिल है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप गूगल के इवेंट को नहीं देख पाए है और जानना चाहते हैं कि इवेंट में क्या खास रहा तो आज हम आपको इस इवेंट की 10 खास बाते बताने जा रहे है। Google के I/O कीनोट में कई बड़ी घोषणाएं की गईं, जिनमें तीन नए पिक्सेल डिवाइस और कई नई AI तकनीक शामिल हैं। कंपनी ने एआई के लिए बहुत सारे अपडेट पेश किए है।
ये इवेंट लगभग दो 2 घंटे चला, जिसमें पहले डेढ़ घंटे Google की एआई योजनाओं के बारे में बताया गया। कंपनी ने यह भी बताया कि वह अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एआई को कैसे इंटीग्रेट करने की योजना बना रही है। यहां Google IQ 2023 से जुड़ी 10 खास बातों के बारे में बताया गया है।
Google का पैसा वसूल Pixel फोन
Google ने Pixel 7a के साथ अपनी मिडरेंज A-सीरीज लाइनअप को अपडेट किया। यह फोन Google के Tensor G2 चिप के साथ आता है, जिसका इस्तेमाल Pixel 7और Pixel 7 Pro में भी किया गया है। इसमें 6.1 इंच का 1080p डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन को आप 11 मई से प्री-ऑर्डर कर सकते है, जिसकी कीमत 43,999 रुपये हैं।
पहला 'मेड-बाय-गूगल' टैबलेट
गूगल ने अपना पहला टैबलेट भी इस इवेंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 499 डॉलर यानी लगभग 44000 रुपये है। नया पिक्सेल टैबलेट 11-इंच का है। टैबलेट एक विशिष्ट टैबलेट के साथ-साथ स्मार्ट डिस्प्ले की तरह काम कर सकता है, इसके मैगनेटिक चार्जिंग डॉक मिलता है, जो स्पीकर की तरह काम कर सकता है। पिक्सेल टैबलेट पहला 'मेड-बाय-गूगल' टैबलेट है। बता दें कि Google के टैबलेट की पिछली Nexus सीरीज LG द्वारा बनाई गई थी।
Google का पहला फोल्डेबल फोन
गूगल ने फोल्डेबल स्मार्टफोन स्पेस में पिक्सल फोल्ड के साथ एंट्री की है, जो Google IO इवेंट का स्टार रहा । 5 कैमरे वाले Google के पहले फोल्डेबल फोन में भी Tensor G2 चिप है, जो हाई एंड Pixel 7 Pro में है। डिजाइन के लिहाज से यह किताब की तरह खुलता है और इसमें 7.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5.8 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले भी है। ये स्मार्टफोन 11 मई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और जून में आने पर यह 1,799 डॉलर में बिकेगा। बड़ी बात ये हैं कि भारत में Google Pixel Fold लॉन्च नहीं हो रहा है।
Google सर्च में मिलेगा जनरेटिव AI
Google सर्च को जनरेटिव AI के साथ एक बड़ा अपडेट मिल रहा है, यह वही तकनीक जो ChatGPT के साथ काम करती है। इसमें एआई स्नैपशॉट नामक एक सुविधा होगी, जिसमें एक बार यूजर सर्च जनरेटिव एक्सपीरियंस (SGI) नामक एक नई सुविधा का चयन करते हैं, तो वे कुछ प्रश्नों के लिए अपने सर्च रिजल्ट के टॉप पर एआई-संचालित उत्तर देखेंगे। ये AI स्नैपशॉट Google के लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) के अपडेटेड वर्जन द्वारा संचालित हैं, जिसे PaLM 2 कहा जाता है।
Google बार्ड अब सभी के लिए उपलब्ध
Google ने घोषणा की है कि उसका AI-संचालित चैटबॉट अब सभी के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने भारत समेत 180 देशों में वेटलिस्ट हटा दी है। लेकिन याद रखें कि चैटबॉट अभी भी बीटा में है। इसमें Google कई नई सुविधाएं भी जोड़ रहा है, जैसे कि जापानी और कोरियाई भाषाओं के लिए समर्थन, Google डॉक्स और जीमेल में टेक्स्ट को निर्यात करने का एक आसान तरीका और जोड़ डार्क मोड है।
Android 14 में AI कस्टमाइज विकल्प
Google ने घोषणा की है कि वह अपने मोबाइल OS के लेटेस्ट वर्जन Android 14 में नई AI-संचालित सुविधाएं ला रहा है। इन सुविधाओं में से एक मैजिक कंपोज भी है, जो एंड्रॉइड के मैसेज ऐप के भीतर रहेगा और यूजर्स को एआई द्वारा सुझाए गए प्रतिक्रियाओं का उपयोग करके टेक्स्ट का जवाब देने की क्षमता देगा। Google एक पिक्सेल-एक्सक्लूजिव सुविधा भी लॉन्च कर रहा है, जो यूजर्स को अपने डिवाइस के वॉलपेपर को जेनेरेटिव एआई के साथ कस्टमाइज करने की अनुमति देता है।
Google होम ऐप को मिला नया रूप
रीडिजाइन किए गए Google होम ऐप ने 11 मई से अपना इंवाइट ओनली पब्लिक प्रिव्यू टैग हटा दिया है। ये ऐप कुछ बड़े सुधारों के साथ आता है, जिसमें एक बेहतर कैमरा इंटरफेस, एक नया पसंदीदा टैब और नए डिवाइस टाइप के लिए सपोर्ट शामिल है।
Google फोटो में AI-पावर्ड मैजिक एडिटर
मैजिक एडिटर मैजिक इरेजर का अपग्रेड है।जहां मैजिक इरेजर एआई टूल तस्वीरों में उन एलीमेंट को हटा देता है, जो आप नहीं चाहते हैं। वहीं मैजिक एडिटर यूजर्स को एलीमेंट को कैच करने और ट्रांसफर करने देता है। यह इस साल के अंत में Google फोटो पर आ रहा है।
Google Workplace के लिए Duet एआई
Google पिछले कुछ हफ्तों में सार्वजनिक रूप से उन सुविधाओं का परीक्षण कर रहा है, जो यूजर्स को जीमेल और डॉक्स में लिखने में मदद करती हैं। जनरेटिव एआई अब शीट्स, स्लाइड्स और मीट में एक नए नाम के साथ आ रहा है।कंपनी Google वर्कस्पेस के लिए Duet एआई को पेश किया है। जीमेल, गूगल डॉक्स और स्लाइड्स में, यूजर्स को डुएट एआई साइड पैनल मिलेगा, जिसे "साइडकिक" कहा जाता है।
बार्ड में Google Adobe के Firefly AI इमेज जनरेटर
Adobe और Google ने संयुक्त रूप से 2023 I/O इवेंट के दौरान घोषणा की कि Firefly और Express ग्राफिक्स सूट दोनों को जल्द ही बार्ड में शामिल किया जाएगा, जिससे यूजर चैटबॉट की कमांड लाइन से सीधे AI इमेज जेनरेट, एडिटिंग और साझा कर सकेंगे। उपयोगकर्ता Firefly AI इमेज जनरेटर के साथ एक इमेज जनरेट करने में सक्षम होंगे, फिर इसे एडोब एक्सप्रेस का उपयोग करके एडिट और मोडिफाई कर सकेंगे। ये कुछ जरूरी पॉइंट थे, जो गूगल के इस इवेंट में खास थे और यूजर्स की दृष्टि से उपयोगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।