Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने ब्लॉक किए 18 OTT प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल, अश्‍लील कंटेंट को लेकर कार्रवाई

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 12:25 PM (IST)

    केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील कंटेंट प्रसारित करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया है। इन ओटीटी ऐप्स को पहले कई बार चेतावनी दी गई थी लेकिन प्लेटफॉर्म ने अपने कंटेंट में किसी तरह के सुधार नहीं किए। इसके साथ ही सरकार ने 19 वेबसाइट 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल पर भी प्रतिबंध लगाया है।

    Hero Image
    सरकार ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगाया बैन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अश्लील और असभ्य कंटेंट पब्लिश करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि इन प्लेटफॉर्मस को पहले कई बार चेतावनी दी गई थी। इसके साथ ही सरकार ने 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल भी ब्लॉक किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रालय की ओर से से जारी किए बयान के मुताबिक, ब्लॉक किए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बताया गया है कि ये अश्लील, अभद्र और महिलाओं को लेकर अपमानजक कंटेंट प्रसारित करते थे।

    इन प्लेटफॉर्म पर आईटी एक्ट की धारा 67 और 67ए, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 के तहत कार्रवाई करते हुए बैन लगाया गया है।

    किन ओटीटी ऐप्स पर लगाया बैन

    • Dreams Films
    • Voovi
    • Yessma
    • Uncut Adda
    • Tri Flicks
    • X Prime
    • Neon X VIP
    • MoodX
    • Besharams
    • Hunters
    • Rabbit
    • Xtramood
    • Nuefliks
    • Mojflix
    • Hot Shots VIP
    • Fugi
    • Chikooflix
    • Prime Play

    यह भी पढ़ें : सरकार की चेतावनी! इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स को हो सकती है परेशानी, तुरंत करें ये काम नहीं तो पड़ सकता है पछताना

    ब्लॉक किए गए ओटीटी ऐप्स में से एक को गूगल प्ले स्टोप पर 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इसके साथ ही दो ऐप्स को 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है। इसके साथ ही ये ऐप्स अपने कंटेंट को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी करते हैं। इन ओटीटी प्लेटफार्मस की सोशल मीडिया अकाउंट पर 32 लाख से अधिक यूजर्स हैं।

    यह भी पढ़ें : Chrome Alert: क्रोम यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया सिक्योरिटी अलर्ट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये बड़ी गलती